CM Nayab Saini reached Jind

Jind Vijay Sankalp रैली में पहुंचे CM Nayab Saini, बोलें Congress के लिए Pakistani मांगते है वोट

जींद लोकसभा चुनाव

Jind के नरवाना में सिरसा से लोकसभा प्रत्याशी अशोक तंवर के समर्थन में आयोजित विजय संकल्प(Vijay Sankalp) रैली में पहुंचे सीएम नायब सिंह सैनी(CM Nayab Saini) ने कहा है कि कांग्रेस(Congress) के लिए पाकिस्तान(Pakistani) के मंत्री X यानी (पूर्व में ट्विटर) पर वोट देने की अपील करते हैं।

सीएम सैनी ने कहा कि कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक दिल्ली में पोस्टर लगाकर कांग्रेस के लिए वोट मांगता है, ऐसे लोगों को देश कैसे सौंपा जा सकता है। भाजपा की संकल्प रैली में जेजेपी विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा समर्थकों के साथ पहुंचे। सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने 2014 में 464 सीटों पर चुनाव लड़ा 2019 में 421 सीटों पर चुनाव लड़ा और आज वह केवल 272 सीटों पर सिमट गई है। 2029 तक कांग्रेस पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।

मुख्यमंत्री ने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि यह लोग परिवार और भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए इकट्ठा हुए हैं। कल तक जो एक दूसरे को कोसते थे आज परिवार और भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए गले मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के लोग कहते थे कि अगर सोनिया गांधी की ईडी से जांच करवा दी जाए तो सोनिया गांधी तिहाड़ जेल में होंगी। नायब सिंह सैनी ने कहा कि गरीब को मकान बना कर देने से लेकर आयुष्मान कार्ड देने तक का काम नरेंद्र मोदी ने किया है।

Whatsapp Channel Join

सुभाष बराला ने कांग्रेस को बताया बंदरों का टोला

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में आम आदमी को सिलेंडर लेने के लिए तीन दिन तक लाइन में लगना पड़ता था लेकिन आज वह लाइन खत्म की गई। राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कांग्रेस को बंदरों का टोला बताते हुए कहा कि इन लोगों के हाथों में उस्तरा देना ठीक नहीं है। क्योंकि इन्हें नहीं पता कि इससे हजामत करनी है या गला काटना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग से आरक्षण छीन कर मुसलमान को देने की बात करते हैं। भाजपा उम्मीदवार अशोक तंवर ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है इससे आने वाले 20-30 सालों का निर्धारण होना है।

अन्य खबरें