tayyab husen

Nuh में JJP को लगा तगड़ा झटका, Tayyab Hussain घासेडियां करेंगें INLD पार्टी ज्वाइन

नूंह बड़ी ख़बर हरियाणा

शनिवार को नूंह में जेजेपी को तगड़ा झटका लगा, जेजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष और जेजेपी के पूर्व में नूंह विधानसभा से प्रत्याशी रहे तैय्यब हुसैन घासेडियां ने पार्टी को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा मेवात की अनदेखी करने पर पार्टी से अलविदा कहा। तैय्यब हुसैन ने जेजेपी को अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ नूंह विधानसभा के किरंज गांव के एक कार्यक्रम में घोषणा करते हुए जेजेपी को छोड़ा और आगामी 5 फरवरी को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला और इनेलो के प्रधान महासचिव चौधरी अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में गुड़गांव में इनेलो पार्टी ज्वाइन करेंगे। इस दौरान उनके हजारों समर्थक भी साथ रहेंगे।

Screenshot 1431

तैय्यब हुसैन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला लगातार मेवात के साथ अनदेखी कर रहे थे और मेवात की किसी भी मांग को लेकर वह गंभीर नहीं थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली मुंबई बडौदा एक्सप्रेस वे पर मरोड़ा गांव में कट देने की बात उनसे काफी समय से की जा रही थी, लेकिन उन्होंने इस बात पर कोई गौर नहीं दिया। जिसके चलते मेवात में जेजेपी पार्टी के खिलाफ लोगों में काफी रोष है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इनेलो पार्टी प्रदेश के अंदर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी और जेजेपी का नामोनिशान मिट जाएगा।