कलायत में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। 6 नकाबपोश चोरों ने पीवाईसी मिल्क प्रोडक्ट प्लांट को अपना शिकार बनाया और करीब 6 लाख का सामान चोरी कर फरार हो गए। प्लांट संचालक राजेंद्र राणा और चंद्रपाल राणा ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। कलायत थाना प्रभारी रोहताश कुमार पुलिस टीम के साथ सूचना मिलते ही मौका स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच कर रही है।
मिल्क प्लांट के शुरू होने से पहले ही लुटेरों ने दी दस्तक
कलायत में पीवाईसी मिल्क प्रोडक्ट प्लांट में शुरु होने से पहले ही नकाबपोशों ने अपना निशाना बना लिया। प्लांट के चौकीदार को बंधक बनाकर लुटेरे करीब 6 लाख कीमत का सामान लूट कर ले गए। रविवार रात्रि करीब 12 बजे वाहन में सवार होकर आए 6 नकाबपोश करीब 3 घंटे तक प्लांट में डेरा डाले रहे।
प्लांट से बिजली के ट्रांसफार्मर सहित अन्य कीमती सामान को चोरों ने निशाना बनाया। प्लांट संचालक राजेंद्र राणा और चंद्रपाल राणा ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। कलायत थाना प्रभारी रोहताश कुमार पुलिस टीम के साथ सूचना मिलते ही मौका स्थल पर पहुंचे। पुलिस द्वारा बारीकी से मौका स्थल का मुआयना किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने के लिए प्लांट में व्यापक स्तर पर तोड़फोड़ की गई है।