कैथल के शिमला गांव में एलएलबी छात्र की हत्या करने के बाद शव को पशुशाला के बरामदे की छत में लगे पंखे पर लटका दिया परिजनो की शिकायत पर पुलिस ने चार के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मृतक के छोटे भाई सुमित औऱ साहिल ने बताया कि संजीव रात को पशुशाला के बरामदे में अकेला सो रहा था। सुबह जब संजीव को उसकी दादी जगाने गई तो उसने अपने पोते को फंदे से लटका देखा और चिल्लाने लगी। उसका शोर शराबा सुनकर परिवार के लोग और पड़ोसी वहां पर पहुंचे। संजीव को बुरी तरह से जख्मी स्थिति में देखकर सभी दंग रह गए। आसपास तोड़फोड और संजीव ने हमले से बचने के लिए कोशिश की थी उसके सबूत भी मिलें। इस घटना की सूचना कलायत पुलिस को दी गई।
सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई घटना, तीन अनजान लोग घर के अंदर हुए दाखिल
पुलिस को शिकायत देने के बाद कलायत डीएसपी सज्जन कुमार और थाना प्रभारी रोहताश कुमार पुलिस टीम के साथ संजीव के घर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुएफास्ट ट्रेक से कार्रवाई के लिए सीआईए वन, सीआईए टू, साइबर क्राइम, एफएसएल टीम को मामले की जांच करने के लिए लगाया।
जांच के तहत पास के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक किया गया। कैमरे में रात 11 बजकर 45 मिनट पर पशुशाला के सामने वाली गली में एक क्रेटा कार आती नजर आ रही है। इसमे से तीन अनजान लोग उतरकर सीधे पशुशाला के अंदर दाखिल होते है। इसके बाद 1 बजकर 43 मिनट पर बाहर निकलते हैं।
परिजनों ने लगाए संजीव के ससुराल वालों पर आरोप
डीएसपी सज्जन कुमार ने बताया कि परिजनों ने क्रेटा गाड़ी में सवार लोगों के साथ-साथ संजीव के ससुराल वालों पर वारदात को अंजाम देने के आरोप लगाए हैं। मृतक के परिजनों ने बताया कि संजीव की पत्नी विदेश जाने का दबाव डाल रही थी। इसके लिए संजीव ने सभी तरह के प्रयास किए लेकिन पत्नी पहले खुद विदेश जाने की योजना बना रही थी। लेकिन संजीव उसे अपने साथ लेकर जाना चाहता था। इसी बात को लेकर उसकी पत्नी, सास, ससुर, और एक नाती संजीव को परेशान करते रहते थे।
अंतिम संस्कार के लिए पत्नी के परिवार का इतंजार
सूचना दिए जाने के बाद भी संजीव की पत्नी के परिवार से कोई भी नहीं आया हैं जोकि के लोगों और परिवार वालों को खटक रहा है। परिजनों और गांव वालों का कहना है कि जब तक उन तीनों युवकों को पकड़ कर नहीं लाती है तब तक वे मृतक का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
सबूतों के आधार पर जल्द ही किया जाएगा आरोपियों को ट्रेस
परिजनों की शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई कि जा रही हैं। जांच में कुछ सबूत ऐसे मिलें है जिससे जल्द ही आरोपियों को ट्रेस किया जा सकेगा। मामले में परिजनों की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ हत्या की धारा के तहत मृतक संजीव की पत्नी रेनू, ससुर गुरमीत, औऱ सास आशा के साथ गांव सिसमौर के राजेश के खिलाफ केस दर्ज किया है।