Kaithal जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ। दरअसल ट्राली के नीचे आने से एक युवक की जान चली गई। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के आधार पर मृतक का नाम लखबीर सिंह बताया जा रहा है, जोकि पंजाब के मानसा जिले के हीरोकलां गांव का निवासी था। घटना तब हुई जब लखबीर सुबह 6 बजे खरकड़ा गांव से पराली के बंडलों से भरी ट्राली लेकर कांगथली स्थित पराली प्लांट पहुंचा। अपनी बारी के इंतजार में लखबीर ट्राली के नीचे सो गया। थोड़ी देर बाद किसी अज्ञात व्यक्ति ने ट्रैक्टर को चलाया, जिससे ट्राली लखबीर के ऊपर से गुजर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कैथल के नागरिक अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि लखबीर अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाला था।