कैथल में जिला परिषद के चेयरमैन दीप मलिक के खिलाफ मामला सामने आया। उनके खिलाफ पुलिस कर्मचारी से बदसलूकी का आरोप लगा है। मामले में सिविल लाइन थाना में पुलिस ने एसपीओ की शिकायत पर चेयरमैन और उसके एक साथी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
जानकारी के मुताबिक एसपीओ साहब सिंह ने बताया कि उन्होंने शनिवार को सुबह के समय उसकी ढांड रोड नाके पर ड्यूटी थी, तभी अंबाला रोड की तरफ से चेयरमैन दीप मलिक अपनी सरकारी गाड़ी में आए। उन्होंने गाड़ी को सड़क के बीच में खड़ा कर दिया और फोन पर बातें करने लगे। जब एसपीओ ने उन्हें गाड़ी साइड में करने के लिए कहा, तो चेयरमैन ने उनसे गाली गलौज की और मारपीट की। एसपीओ का कहना है कि उन्होंने चेयरमैन को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने और उन्हें जाति सूचक शब्द बोलने लगे।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि चेयरमैन ने उनकी वर्दी फाड़ी और उनकी नंबर प्लेट भी तोड़ दी। हंगामे के बाद एसपीओ को छुड़वाने के लिए दूसरे कर्मचारी आए। इसके बाद एसपीओ ने मामले में लिखित शिकायत सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई। देर रात चेयरमैन दीप मलिक और उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज किया।
एसएचओ सुनीता ढाका ने बताया कि ढांड रोड स्थित चौकी में ड्यूटी करते हुए एसपीओ साहब सिंह की शिकायत पर पुलिस ने जिला परिषद चेयरमैन और उनके साथी के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले में डीएसपी द्वारा जांच की जा रही हैं।