करनाल आवर्धन नहर में 20 फीट की ऊंचाई से व्यक्ति ने लगाई छलांग

करनाल

करनाल की आवर्धन नहर में व्यक्ति द्वारा करीब 20 फीट ऊंचाई से छलांग लगाने का मामला सामने आया है। व्यक्ति ने अपने भाई को फोन कर बताया कि नहर किनारे बैठा हूं और अपना सामान एवं बाईक भी नहर किनारे छोड़ दी।

करनाल में स्थित आवर्धन नहर में 40 वर्षीय फूलचंद ने अपना सामान एवं बाईक नहर किनारे छोड़कर व अपने भाई को नहर किनारे बैठने की सूचना देकर नहर में छलांग लगा दी। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और फूलचंद को नहर में ढूंढने का प्रयास किया गया, परंतु नहर में लापता फूलचंद का कोई सुराग नहीं लग पाया।

dbe2f473 556d 42b8 b536 b00393176ddd

मजदूरी का काम करता था फूलचंद

पुलिस को दी जानकारी में फूलचंद की पत्नी ने बताया कि वह सुबह काम पर गया था और फिर वापिस आया और पैसे लेकर फिर से बाहर चला गया, बाद में नहर में कूदने की सूचना मिली। पत्नी ने बताया कि फूलचंद नशे का आदि था, जो कि रोजाना नशा करने के बाद मारपीट करता था।

व्यक्ति की तलाश में जुटी है पुलिस

पुलिस एवं गोताखोरों की टीम ने नहर में काफी देर तक तलाश जारी रखी, लेकिन अभी तक व्यक्ति की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं फूलचंद का परिवार एवं रिश्तेदार नहर किनारे बैठे है। परिजनों ने बताया कि फूलचंद मजदूरी का काम करता था। फिल्हाल पुलिस तलाश में जुटी हुई है।