करनाल(Karnal) के मधुबन थाना के सामने जीटी रोड पर एक पिकअप गाड़ी पकड़ी गई, जिसमें गौ मांस भरा हुआ था। गौ मांस को देखकर गोभक्तों में गुस्सा उमड़ा। उन्होंने गाड़ी के साथ हंगामा किया और तोड़फोड़ की।
गोभक्तों का कहना है कि पहले भी इसी तरह की गाड़ियां ले जाई गईं हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। अभी पुलिस ने इस गाड़ी को कब्जे में लिया है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। गौरक्षकों ने बताया कि गाड़ी दिल्ली की तरफ से आ रही थी और उसमें गौ मांस की बूंदें टपक रही थीं। जिसके बाद उन्होंने गाड़ी का पीछा किया। मधुबन थाना के पास आकर उन्होंने गाड़ी को पकड़ लिया। गाड़ी से काले रंग की पॉलिथिन हटाकर देखा तो उसमें मांस भरा हुआ था। उसके बाद लोग एकत्रित हो गए, गौरक्षकों का गुस्सा बढ़ गया।
गाड़ी का नंबर उत्तराखंड का है। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह दिल्ली से आया है और टेंपरेरी नंबर लगाया हुआ है। उसके फोन में भी दिल्ली के नंबर से कॉल आई हैं। उसने माना कि वह दिल्ली से मांस लेने आया था।
प्रशासन की मिलीभगत से हो रही गौ मांस तस्करी
गौरक्षकों ने गाड़ी को पकड़ लिया और उसकी लाइटें, विंड शील्ड, बोनट सब कुचल दिया। पुलिस मौंके पर पहुंची और आक्रोशित युवाओं को गाड़ी से दूर किया। गौरक्षकों का कहना है कि वे गाड़ी को जमीन में दबाएंगे और फिर उसे आग लगा देंगे। उनका आरोप है कि प्रशासन की मिलीभगत से ही गौ मांस तस्करी होती है। मधुबन थाना के एसएचओ मुनीष कुमार ने बताया कि पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लिया है और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, उनसे पूछताछ जारी है।