कुटेल गांव के निजी स्कूल में चल रहे गहरे गड्ढे की खुदाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया । खुदाई का काम कर रहे तीन व्यक्ति मिट्टी गिरने से गड्ढे में दब गए । हादसे के बाद मौके पर हाहाकार मच गया और ग्रामीणों ने मिट्टी में दबे लोगो को बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए।
सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन भी मशीनी अमले के साथ मौके पर पहुंचा और करीब तीन घंटे चले रेस्क्यू आपरेशन के बाद मिट्टी में दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया। हादसे का शिकार हुए एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
हादसे का शिकार हुए युवक राकेश के परिजनों ने निजी स्कूल में जारी गड्ढे की खुदाई पर सवाल खड़े किए है। स्कूल में टॉयलेट के निर्माण के लिए गड्ढा खोदा जा रहा था, लेकिन इसकी गहराई बीस फिट से अधिक थी।
जिस कारण मजदूर मिट्टी गिरने के कारण दब गए। परिजनों का आरोप है कि स्कूल ने गड्ढे की खुदाई में लापरवाही बरती, जिस वजह से हादसा हुआ। मजदूर राकेश को गंभीर हालत में इलाज के लिए करनाल रेफर किया गया है।