Karnal : कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज(Kalpana Chawla Medical College) में भर्ती महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला का पति आशु ये सदमा सहन नही कर पाया और उसने अस्पताल की छठी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनो पति पत्नी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार पानीपत निवासी महिला काजल छह माह की गर्भवती थी, लेकिन बुखार के कारण उसका गर्भपात हो गया। गंभीर हालत में काजल को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। जहां अलसुबह करीब तीन बजे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पत्नी की मौत की सूचना से आहत आशु अस्पताल की छठी मंजिल पर गया और छलांग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई।

पति पत्नी की मौत की सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने दोनो के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। परिजनों शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
