weather 11

करनाल के दौरे पर खट्टर – राष्ट्रीय अध्यक्ष के सवाल पर सुनाया श्रीमदभगवद्गीता का ये श्लोक…..

हरियाणा करनाल
  • केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठनात्मक दिशा-निर्देश दिए।
  • गुरुग्राम में बेटी की हत्या और पंजाब से पानी विवाद पर चिंता जताई, संयमित और संतुलित प्रतिक्रिया दी।
  • भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर सवाल पर गीता का श्लोक दोहराया: “कर्म पर ध्यान दो, फल की चिंता मत करो।”

करनाल, हरियाणा: केंद्रीय मंत्री और करनाल के सांसद मनोहर लाल खट्टर शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने दिन की शुरुआत घरौंडा के विश्रामगृह में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण से मुलाकात कर की। इसके पश्चात वे भाजपा के कर्णकमल कार्यालय पहुंचे और जिला कार्यकारिणी के नए सदस्यों से सीधा संवाद किया।

खट्टर ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सभी जिलों में नई कार्यकारिणी गठित हो चुकी है, और वे स्वयं जाकर सभी से मिल रहे हैं ताकि संगठन की मजबूती और कार्यशैली में समन्वय बना रहे। उन्होंने कहा कि इससे पहले वे पानीपत में भी संगठन से मिल चुके हैं।

पत्रकारों से बातचीत में जब उनसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने सीधे उत्तर देने के बजाय भगवद्गीता का प्रसिद्ध श्लोक “कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन” दोहराया। उन्होंने कहा कि “हमें केवल कर्म करना चाहिए, फल की चिंता नहीं करनी चाहिए।” इस वक्तव्य से उन्होंने इशारा दिया कि पार्टी नेतृत्व के निर्णय संगठन स्तर पर तय होते हैं और व्यक्तिगत आकांक्षाओं से ऊपर हैं।

Whatsapp Channel Join

गुरुग्राम में एक पिता द्वारा अपनी बेटी की हत्या के विषय पर उन्होंने इसे “चिंता की बात” बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों से समाज की सोच में आ रहे नकारात्मक परिवर्तन का संकेत मिलता है। उन्होंने कहा कि पहले संयुक्त परिवारों में परंपरा और अनुशासन रहते थे, लेकिन आज एकल परिवार और पाश्चात्य सोच के चलते “सामाजिक ताने-बाने में विकृति” आ रही है।

हरियाणा को पानी न देने के पंजाब सरकार के रवैये पर भी उन्होंने स्पष्ट कहा कि दोनों राज्यों के बीच बातचीत चल रही है और वह सही दिशा में है। उन्होंने आशा जताई कि निकट भविष्य में इसका सकारात्मक समाधान निकल सकता है।

मनोहर लाल खट्टर का यह दौरा न केवल राजनीतिक दृष्टि से बल्कि सामाजिक सरोकारों के संदर्भ में भी विचारोत्तेजक रहा।