Krishna Bedi

Delhi चुनाव में कृष्ण बेदी ने BJP की जीत का किया दावा- ‘100% जीत तय, 8 को खिलेगा कमल’

दिल्ली सोनीपत हरियाणा

हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने सोनीपत में Delhi चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें त्रिलोकपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रभार दिया गया है और 2 तारीख से उन्होंने चुनावी मोर्चा संभाल लिया है। बेदी ने कहा कि दिल्ली में जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी ने मजबूत रणनीति बनाई है। उन्होंने आत्मविश्वास के साथ कहा, “इस बार दिल्ली में 100% बीजेपी जीत दर्ज करेगी। 5 तारीख को चुनाव है और 8 तारीख को विधानसभा में कमल खिलेगा।”

“केजरीवाल पर बेदी का हमला – ‘झूठ और मुफ्तखोरी की राजनीति की'”

कृष्ण बेदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि केजरीवाल ने अन्ना हजारे के नाम पर एक संगठन खड़ा कर लोगों को गुमराह किया। “शिक्षा, स्वास्थ्य और शराब नीति में घोटाले किए गए। सत्ता में आने के बाद उनका आधा मंत्रिमंडल जेल में चला गया। आज हालात ऐसे हो गए हैं कि केजरीवाल को छोड़कर उनके सभी साथी अलग हो रहे हैं।” उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की जनता अब केजरीवाल की सच्चाई जान चुकी है और इस बार बीजेपी को संपूर्ण बहुमत देगी।

“कांग्रेस और AAP पर सांप्रदायिक राजनीति का आरोप”

बेदी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “बीते 8 से 10 वर्षों में दोनों पार्टियों ने मिलकर जनता को गुमराह किया है। बाहर एक-दूसरे को गाली देते हैं और फिर चुनाव में गठबंधन कर लेते हैं। हरियाणा लोकसभा चुनाव में भी दोनों ने साथ मिलकर लड़ाई लड़ी थी। अब जनता इनकी सच्चाई समझ चुकी है और बीजेपी को ही एकमात्र विकल्प मान रही है।”

“किसान आंदोलन पर बेदी बोले – ‘जल्द निकलेगा समाधान'”

कृष्ण बेदी ने किसान आंदोलन को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार लगातार किसानों से बातचीत कर रही है और जल्द ही कोई बीच का रास्ता निकाला जाएगा।”

बेदी ने अपने भाषण में यह स्पष्ट कर दिया कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी पूरी मजबूती से उतरेगी और इस बार मोदी सरकार के नेतृत्व पर जनता का विश्वास जीत का आधार बनेगा।

अन्य खबरें