कुरुक्षेत्र में भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय से उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक अनिल कुमार ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रबंधों को लेकर लघु सचिवालय में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की। भारत सरकार शिक्षा विभाग से उच्च शिक्षा निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि केन्द्र सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर सरकार की योजनाओं से वंचित पात्र लोगों को लाभ पहुंचाने का काम करेगी।
इसके साथ ही केन्द्र सरकार की 17 से ज्यादा योजनाओं के बारे में जागरूक करेगी। इसके लिए केन्द्र सरकार की तरफ से विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। यह संकल्प यात्रा 26 नवंबर को कुरुक्षेत्र में पहुंचेगी। यह यात्रा कुरुक्षेत्र के सभी गांव और वार्डों में पहुंचकर लोगों को जागरूक करेगी और फीडबैक लेगी।