Screenshot 768

Kurukshetra : Education Department के निदेशक Anil Kumar ने Bharat Sankalp Yatra के प्रबंधों को लेकर जिला अधिकारियों की बैठक लेकर की समीक्षा

कुरुक्षेत्र हरियाणा

कुरुक्षेत्र में भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय से उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक अनिल कुमार ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रबंधों को लेकर लघु सचिवालय में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की। भारत सरकार शिक्षा विभाग से उच्च शिक्षा निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि केन्द्र सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर सरकार की योजनाओं से वंचित पात्र लोगों को लाभ पहुंचाने का काम करेगी।

इसके साथ ही केन्द्र सरकार की 17 से ज्यादा योजनाओं के बारे में जागरूक करेगी। इसके लिए केन्द्र सरकार की तरफ से विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। यह संकल्प यात्रा 26 नवंबर को कुरुक्षेत्र में पहुंचेगी। यह यात्रा कुरुक्षेत्र के सभी गांव और वार्डों में पहुंचकर लोगों को जागरूक करेगी और फीडबैक लेगी।