ट्रांसफार्मर चोरी मामले के 3 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने लिया 2 दिन के पुलिस रिमांड पर

कुरुक्षेत्र

पुलिस ने जिले में चोरों के ऊपर अपनी पकड की रफ्तार बढ़ा दी है। पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने ट्रासंफार्मर चोरी करने के आरोप में सलिन्द्र उर्फ भुल्लर पुत्र सनहेर सिंह जोकि गांव अमीन का रहने वाला है, गुरजैन्ट सिंह पुत्र सेवा राम जोकि गांव बिहोली का रहने वाला है और गुरदेव उर्फ मन्नू पुत्र महेन्द्र सिंह जोकि गांव डेरा सिरसमा का रहने वाला है को गिरफ्तार कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

क्या है सारा मामला जानें

पुलिस को कार्यालय एसडीओ अमीन बिजली विभाग कुरुक्षेत्र से एक शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत में बताया गया की दिनांक 24/25 जुलाई 2023 की रात्रि को गाँव फतुहपुर वासी उजागर सिंह और चतर सिंह के खेतों से 20 केवी के दो ट्रांसफार्मरों का सामान चोरों द्वारा चोरी किया गया।

Whatsapp Channel Join

जिसके बाद मामले की जांच सीआईए-1 द्वारा की गई 03 अगस्त 2023 को सीआईए-1 निरीक्षक मलकीत सिंह के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक जसबीर सिंह ने ट्रासंफार्मर चोरी करने के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट के आदेश से आरोपियों को 02 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।