जिला पुलिस ने सैन धर्मशाला कुरुक्षेत्र में झगङा-मारपीट करने, अवैध असला से हवाई फायर करने व धमकी देने के मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने धर्मशाला में झगङा-मारपीट करने, अवैध असला से हवाई फायर करने व धमकी देने के मामले में शामिल होने के आरोप में करण पुत्र लखविन्द्र सिंह वासी समानाबाहु थाना बुटाना जिला करनाल व प्रिन्स पुत्र राजबीर वासी बरानी थाना बुटाना जिला करनाल गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि काला सिंह प्रधान ऑल इण्डिया सैन भगत सभा सलारपुर रोङ थानेसर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि 9 अगस्त 2023 को समय करीब 09ः15 शाम के समय विरेन्द्र व उसके साथ 4-5 अन्य व्यक्तियों ने सैन धर्मशाला कुरुक्षेत्र में कमरा लेने को लेकर कमेटी के सदस्यों, सेवा राम व राजबीर बाजवा के साथ बहसबाजी की। जब वह मौका पर पहुंचा तो विरेन्द्र सिंह व उसके साथियों ने उसके साथ भी बहसबाजी की व ईंट उठाकर उसको मारने की कोशिश की।
धमकी देकर भाग गए थे विरेंद्र व उसके साथी
विरेन्द्र के साथ आए उसके साथियों में शामिल नामालूम लङके ने अवैध असले से हवाई फायर किया। उसके बाद विरेन्द्र सिंह व उसके साथी उसे व कमेटी के अन्य सदस्यों को धमकियां देते हुए भविष्य में देख लेने की बात कहकर मौके से अपनी-अपनी मोटरसाईकिलों व होण्डा सिटी कार में सवार होकर बीआर चौंक की तरफ भाग गए। जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट थानेसर में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार को सौंपी गई। बाद में जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 द्वारा की गई।
वारदात में प्रयोग मोटरसाईकिल की थी बरामद
वहीं 18 अगस्त 2023 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के उप निरीक्षक प्रमोद कुमार की टीम ने धर्मशाला में झगङा-मारपीट करने, अवैध असला से हवाई फायर करने व धमकी देने के मामले में शामिल होने के आरोप में विरेन्द्र सिंह पुत्र जय किशन वासी बाकल पूण्डरी जिला कैथल को गिरफ्तार कर लिया था व उसके कब्जा से वारदात में प्रयोग मोटरसाईकिल बरामद की थी। आरोपी को अदालत में पेश करके कारागार भेज दिया था।
अदालत के आदेश से भेजा कारागार
21 अगस्त 2023 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के उप निरीक्षक प्रमोद कुमार की टीम ने धर्मशाला में झगङा-मारपीट करने, अवैध असला से हवाई फायर करने व धमकी देने के मामले में शामिल होने के आरोप में करण पुत्र लखविन्द्र सिंह वासी समानाबाहु थाना बुटाना जिला करनाल व प्रिन्स पुत्र राजबीर वासी बरानी थाना बुटाना जिला करनाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया व अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।