हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र में थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने नए बस स्टैंड के नजदीक पार्क के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया। जिस पर करीब 60 लाख रुपये की राशि खर्च कर इसका विभिन्न सुविधाओं के साथ सौंदर्यकरण किया जाएगा। पार्क का जीर्णोद्धार होने से लोगों को फायदा मिलेगा। साथ ही आसपास का वातावरण शुद्ध होगा।
इस मौके पर थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यह एक व्यस्त इलाका है, जहां भारी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में जब लोग पार्क पहुंचते थे तो यहां की व्यवस्थाएं खस्ताहाल होने के कारण उनका बैठ पाना मुश्किल होता था। उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष से पार्क के सुंदरीकरण को लेकर कई बार टेंडर भी लगा चुके थे, लेकिन किसी कारणवश यह काम पूरा नहीं हो पा रहा था। विधायक ने कहा कि अब टेंडर दोबारा लगाया गया है। जल्द ही इस पार्क में नई बेंच और जिम के साथ इसे नया रूप दिया जाएगा।
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि पार्क की दीवारे ऊंची की जाएगी। फिलींग होग, पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। पार्क के निर्माण कार्य के लिए सरकार ने 60 लाख के टेंडर को मंजूरी दी है। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि पार्क में नई बेंच और जिम के साथ इसे एक नया रुप दिया जाएगा।