● रेवाड़ी कॉलेज, ग्रामीण विकास निधि, कच्ची ड्रेन, टोल टैक्स और गरीबों के घरों से जुड़े अहम मुद्दों पर विधायकों के सवाल।
● सीएम नायब सिंह सैनी का पहला बजट पेश होने के बाद कई योजनाओं पर चर्चा जारी।
Lado Lakshmi Scheme: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र अपने सातवें दिन में प्रवेश कर गया है। 18 मार्च को होने वाली कार्यवाही में लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर सदन में तीखी बहस होने की संभावना है। सरकार ने इस योजना के लिए 5000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है, लेकिन इसे लागू करने की तारीख और लाभार्थियों की स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं।
सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी, जिसमें सत्ता और विपक्ष के कुल 20 विधायकों ने अपने सवाल लगाए हैं। इसके बाद शून्यकाल और बजट पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस बार 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट पेश किया है।
इन मुद्दों पर सदन में उठेंगे सवाल
रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने रेवाड़ी राजकीय महाविद्यालय (ब्वायज) के भूमि अधिग्रहण और निर्माण को लेकर सवाल उठाया है। वहीं, बड़ौदा से विधायक इंदुराज सिंह नरवाल ने ग्रामीण विकास निधि से स्वीकृत कार्यों की स्थिति को लेकर सवाल किया है।
कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने जुलाना क्षेत्र में कच्ची ड्रेन से होने वाली बाढ़ की समस्या पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने पूछा है कि इन ड्रेनों को पक्का करने के लिए सरकार के पास कोई प्रस्ताव है या नहीं।
नूंह के कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद ने गुरुग्राम-फरीदाबाद और फरीदाबाद-सोहना टोल टैक्स को लेकर सवाल किया है। उन्होंने कहा कि इन सड़कों पर टोल की दरें अत्यधिक हैं, जिससे आम जनता पर वित्तीय बोझ बढ़ रहा है।
कालांवाली से विधायक शीशपाल केहरवाला ने गरीबों के लिए सरकार द्वारा स्वीकृत घरों की संख्या को लेकर सवाल किया है। उन्होंने पूछा है कि 2023-24 में कितने घर बनकर तैयार हुए और 2024-25 में कितने घर स्वीकृत किए गए हैं।
बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार विज ने पानीपत में ऑटो वर्कशॉपों को शहर से बाहर शिफ्ट करने को लेकर सवाल उठाया है। वहीं, कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने कुरुक्षेत्र के किरमच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा बढ़ाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करने के प्रस्ताव पर सवाल किया है।