हरियाणा के हिसार जिल के गांव खरड़ में देर शाम करीब 8 बजे पांच से छह बदमाशों ने कार सवार युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। जिसमें कार सवार शराब ठेकेदार की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान ठेकेदार के दो दोस्त गोलियां लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने इस घटनाक्रम के लिए पानू गैंग पर शक जताया है। परिजनों के बयान पर पुलिस इस मामले को गैंगवार से जोड़कर जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार गांव खरड़ अलीपुर निवासी विकास शराब ठेकेदारी का काम करता है। शुक्रवार शाम वह अपने दोस्त 20 वर्षीय सोनू व 21 वर्षीय अजय के साथ कार में सवार होकर खेत में गया था। तीनों देर शाम करीब 8 बजे घर की ओर लौट रहे थे। जब सोनू अपनी कार लेकर घर के पास पहुंचा तो दो बाइकों पर सवार पांच से छह युवक आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इन लोगों ने सोनू की कार के पास पहुंचकर ताबडतोड़ फायरिंग कर दी। इस दौरान विकास की मौके पर ही मौत हो गई।
दोस्त भागने लगे तो हमलावरों ने उन पर भी चलाई गोली
यह देख उसके दोस्त भागने लगे तो हमलावरों ने उन पर भी गोलियां चलाई। सोनू के पेट और अजय के हाथ में गोली लगी है। फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। ग्रामीण तीनों को हिसार के निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने विकास को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सोनू और अजय का उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि विकास के सिर में पांच से छह गोलियां लगी हैं। विकास पर अपराधिक केस दर्ज बताए जा रहे हैं। शराब ठेकेदारी को लेकर उसकी कुछ लोगों से रंजिश चल रही थी। पुलिस गैंगवार के एंगल से मामले की जांच कर रही है।
बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
फायरिंग की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। विकास नामक युवक की मौत हो चुकी है। दो घायल हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती हैं। विभिन्न एंगल से मामले की जांच की जा रही है। एक टीम को बयान लेने के लिए अस्पताल भेजा गया है। बयान के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा।
टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश जारी
इस संबंध में डीएसपी अशोक कुमार का कहना है कि हिसार के गांव खरड़ में शुक्रवार रात दो बाइकों और एक कार में आए 6-7 बदमाशों ने शराब ठेकेदार विकास उर्फ केसी की 12 से 15 गोलियां मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। वहीं हमले में मृतक विकास के दोस्त अजय उर्फ हनुमान को हाथ में गोली लगी। सोनू उर्फ मोलड़ की कमर में दो गोलियां लगी हुई हैं, जिन्हें इलाज के लिए हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया था। सदर थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया। फिलहाल पुलिस ने टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।