प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोनीपत के गोहाना में हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर रैली कर रहे है। इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने 14 सितंबर को कुरुक्षेत्र में रैली की थी। आगे की योजना के तहत हिसार और पलवल में भी उनकी रैली प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में आने की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की, जिसके जवाब में हरियाणा कांग्रेस ने लिखा, “हरियाणा में आपका स्वागत है प्रधानमंत्री जी। कल सोनीपत इस मेट्रो में बैठकर आना, जो आपने 10 साल पहले बनवाने का संकल्प लिया था।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा, “सोनीपत की इस धरती से मैं देश के महान सपूत, सर छोटूराम जी को प्रणाम करता हूं।” उन्होंने सर छोटूराम जी के जीवन को किसानों और वंचितों के प्रति समर्पित बताया।
प्रधानमंत्री ने बाबा लक्ष्मीचंद जी को भी नमन किया, जिन्होंने हरियाणा की लोक कला को समृद्ध किया। इसके अलावा, उन्होंने 25 सितंबर की महत्वपूर्णता को भी रेखांकित किया, जो पं. दीन दयाल उपाध्याय जी की जयंती है। मोदी ने कहा, “अंत्योदय और गरीबों की सेवा के लिए पंडित जी ने जो रास्ता दिखाया, वो प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता के लिए संकल्प पत्र की तरह है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जैसे-जैसे वोटिंग का दिन पास आ रहा है, वैसे-वैसे कांग्रेस पस्त पड़ती जा रही है। हरियाणा में भाजपा के लिए समर्थन बढ़ता जा रहा है… मैं गर्व से कहता हूं मैं जो कुछ हूं उसमें हरियाणा का भी बहुत बड़ा योगदान है। आज पूरा हरियाणा कह रहा है फिर एक बार भाजपा सरकार।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। यह मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। लोग सुबह से ही वोट डालने के लिए कतारों में लग गए हैं। पहले चरण में जिस तरह जम्मू-कश्मीर में वोटिंग का रिकॉर्ड टूटा वह भी दुनिया ने देखा। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों की सराहना करूंगा…”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज भारत में एक और चुनौती है, जिस पर सिर्फ भाजपा ही बात करती है। हमारे देश में खेत का साइज भी लगातार कम हो रहा है। जैसे-जैसे परिवार बढ़ता है जमीन के टुकड़े होते हैं, जमीनें बट जाती हैं… आबादी बढ़ रही है लेकिन खेत छोटे हो रहे हैं… खेती से जुड़े अर्थशास्त्री भी मानते हैं खेती के साथ-साथ कमाई के दूसरे जरिए भी होने चाहिए…”
गोहाना में जन आशीर्वाद रैली के दौरान कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा की पावन धरती पर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के अंत्योदय संदेश को सराहा और कहा कि प्रधानमंत्री ने अंतिम व्यक्ति तक न केवल पहुंचने की कोशिश की, बल्कि शुरुआत भी वहीं से की है।
सीएम सैनी ने कहा प्रधानमंत्री ने गरीब लोगों को 1000 किलोमीटर तक की मुफ्त यात्रा का मौका दिया। बेटियों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। पिछले 10 वर्षों में हरियाणा को भ्रष्टाचार से मुक्त करने की दिशा में काम किया गया। कांग्रेस के “नौकरी पर्ची खर्ची” के प्रचार पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2 लाख युवाओं को बिना पर्ची और खर्ची के नौकरियां दी गई हैं। कांग्रेस पार्टी को “भ्रष्टाचार की दुकान” बताते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की भ्रष्टाचार वाली दुकान नहीं चलने दी जाएगी।