अभी तक आपने लूट की कई वारदातें सुनी व देखी होंगी। आमतौर पर सभी वारदातों में लूट के पीछे का मकसद अय्याशी, नशा व महंगा शौक रखना निकलता है, लेकिन भिवानी के कॉमन सर्विस सेंटर संचालक से की गई 1.60 लाख की लूट के पीछे की कहानी बड़ी इंटरेस्टिंग है।सीआईए पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले 4 लुटेरों को पकड़ा है। इनमें से मुख्य लुटेरा एक लवर है।
जिसने लव मैरिज का खर्च उठाने के लिए अपने साथियों संग मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूट करने के बाद लुटेरा हनीमून पर जाना चाहता था, लेकिन पुलिस ने उसे साथियों संग पहले ही दबोच लिया। जिसे अब हनीमून की जगह जेल की हवा खानी पड़ेगी।
21 अक्टूबर की शाम को की थी वारदात
एसपी वरुण सिंगला ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि 21 अक्टूबर की देर शाम भिवानी में कॉमन सर्विस सेंटर संचालक कुलदीप से 5 लुटेरों तेजधार हथियार के दम पर 1.60 लाख रुपए की लूट की थी। इस मामले की जांच करते हुए सीआईए -2 पुलिस ने सिवानी निवासी आनंद, सिवानी के पास के गांव बड़वा निवासी राहुल व कुलदीप तथा हिसार जिले के गांव रावत खेड़ा निवासी पवन उर्फ खबरी को गिरफ्तार किया।
जबकि, पांचवें आरोपी की गिरफ्तारी अभी बाकी है। SP सिंगला ने बताया कि लूट की वारदात के 4 दिन बाद आरोपी आनंद ने गांव बसई निवासी एक लड़की से लव मैरिज की। लूट और लव मैरिज करने के बाद लुटेरा पुलिस के पास प्रोटेक्शन लेने पहुंच गया। इस दौरान पूछताछ में पुलिस को लूट की वारदात का क्लू मिला और जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आनंद और राहुल पर मारपीट-स्नैचिंग के कई मामले दर्ज
एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि आरोपी आनंद व राहुल पर मारपीट, धमकी देने व स्नैचिंग के पहले भी कई मामले दर्ज हैं। एसपी सिंगला ने कहा कि लूट की इस वारदात को सुलझाना भिवानी सीआईए-2 पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है। वहीं, लूट की इस वारदात से साबित हुआ है कि प्यार अंधा व हत्यारा ही नहीं, लुटेरा भी होता है।