Chulkana Dham Shri Lakisar Baba Temple

Chulkana Dham श्री लकीसर बाबा मंदिर में कल होगा महाकुंभ, जागरण और भंडारे में उमड़ेगा श्रद्धा का सैलाब, Haridwar से Panipat पहुंची रथयात्रा

धर्म पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) हरियाणा के जिला पानीपत के खंड समालखा स्थित चुलकाना धाम में सबसे प्राचीन सतयुग के श्री चुनकट ऋषि महाराज के मंदिर में शनिवार रात्रि को जागरण और भंडारे का आयोजन किया जाएगा। शनिवार को चुलकाना धाम के श्री लकीसर बाबा मंदिर में महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। साथ ही महाकुंभ को लेकर क्षेत्र के लोगों की श्रद्धा का सैलाब उमड़ रहा है।

इस दौरान मंदिर समिति के प्रधान एवं पूर्व सरपंच मदन लाल शर्मा ने बताया कि महाकुंभ के तहत पहली बार हरिद्वार से चुलकाना धाम तक श्री चुनकट ऋषि महाराज और श्री श्याम बाबा की रथयात्रा निकाली गई है। उन्होंने बताया कि चुलकाना धाम यमुना के किनारे स्थित है, इस धाम का इतिहास श्री चुनकट ऋषि महाराज से माना जाता हैं। आज भी मंदिर परिसर से सतयुग के समय का तीर्थ मौजूद है। जिसे भारतवर्ष की 84 सिद्ध पीठों में शामिल होने का गौरव प्राप्त है। मदन लाल शर्मा ने कहा कि आज लाखों की संख्या में श्रद्धालु श्री श्याम बाबा का दर्शन करने के लिए देश-विदेश से यहां आते हैं।

चुनकट

इस मौके पर देवेंद्र पुजारी, नरेश नरसी ने बताया कि हरिद्वार से रथयात्रा पानीपत में पहुंच चुकी है। जिसका वृंदावन ट्रस्ट संस्था की ओर से देवी मंदिर में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रधान राकेश बंसल, विकास गोयल, हरीश बंसल, पुनीत गर्ग और नवीन गर्ग सहित पूरी टीम ने रथयात्रा का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान रथयात्रा पर फूलों की वर्षा की गई और सभी श्याम प्रेमियों को गाय का दूध पिलाया। उन्होंने बताया कि शनिवार रात्रि को जागरण और भंडारे का भव्य आयोजन किया जाएगा।

Whatsapp Channel Join

चुनकट 2

इससे पहले रथयात्रा पानीपत से चलकर समालखा पहुंचेगी, जहां विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं की ओर से जगह जगह रथयात्रा का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया जाएगा। वहीं समालखा के चुलकाना धाम मंडल और भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से जीटी रोड पुल के नीचे रथयात्रा का स्वागत किया जाएगा।

चुनकट 4

उन्होंने बताया कि महाकुंभ को लेकर सभी तैयारियां पू्र्ण कर ली गई हैं। कार्यक्रम में क्षेत्र ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों से भी लोग पहुंचेंगे। इस दौरान चुलकाना धाम मंडल एवं भाजपा मीडिया प्रभारी सोनू शर्मा छदिया और संजू पुजारी ने बताया कि चुलकाना धाम महाकुंभ में नरेश नरसी, विमल दीक्षित पागल, मोना मेहता, परविंद्र पलक, मीनू शर्मा और मयंक अग्रवाल सहित अनेक भजन गायक चुलकाना धाम की महिमा का गुणगान करेंगे।

चुनकट 3

प्रवीन चुलकाना और सेठपाल छौक्कर ने बताया कि महाकुंभ में बतौर मुख्यातिथि के रूप में करनाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय भाटिया, पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी शशिकांत कौशिक, सोनीपत के हलका राई से भाजपा विधायक मोहनलाल बड़ौली, पानीपत मेयर अवनीत कौर, पूर्व विधायक भरत सिंह छौक्कर, बिहोली जिला पार्षद ज्योति शर्मा, पार्षद सुंदर छौक्कर, समाजसेवी विजय जैन, कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल और पूर्व सरपंच मदनलाल शर्मा शिरकत करेंगे। इस अवसर पर श्री श्याम प्रचार प्रसार समिति के सदस्य मौजूद रहे।