http://citytehelka.in/mahendergarh-me-bike-sawaron-ne-vyapari-se-ki-loot/

शहर में चोरों के हौंसले बुलंद, पशुओं के व्यापारी से छीने 78 हजार रुपये

महेंद्रगढ़

कनीना के गांव खेड़ी में लूटपाट का मामला सामने आया है। जिले में पशुओं का व्यापार करने वाले व्यापारी से को अज्ञात व्यक्तियों ने छीनाझपटी की। चोरों ने व्यापारी से 78 हजार रुपये छीन लिए और फरार हो गए।

पीड़ित सुनील ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह भैंसों का व्यापार करता है। उसने बताया कि 2 लड़के पीछे से एक बाइक पर आए। दोनों लड़कों ने अपनी बाइक को उसकी बाइक के आगे लगा दी। पीछे बैठे युवक ने उसे पकड़कर उसकी जेब से 78 हजार रुपये की नकदी और उसकी बाइक छीन ली।

क्या है सारा मामला

Whatsapp Channel Join

सुनील ने बताया कि 18 सितंबर को वह अपने गांव खेड़ी से बाइक पर अपनी बहन के पास गांव कपूरी जा रहा था। वह करीब 12:30 बजे ककराला कनीना अंडरपास के पास पहुंचा तो एक युवक ने उसकी बाइक को हाथ दिया। उसने अपनी बाइक रोक ली फिर उसने पूछा कहां तक जाओंगे।

उसने कहा कि वह भी थोड़ी आगे तक चलेगा। फिर वे दोनों बाइक से चल दिए। सुनील ने बताया कि पीछे बैठे युवक ने किसी के पास मोबाइल फोन से बात की। 15-20 मिनट में जैसे ही वो ककराला अंडरपास क्रॉस किया तो सड़क पर 2 लड़के पीछे से एक बाइक पर आए। दोनों लड़कों ने अपनी बाइक को उसकी बाइक के आगे लगा दी।

पीछे बैठे युवक ने उसे पकड़कर उसकी जेब से 78 हजार रुपये की नकदी और उसकी बाइक छीन ली। इसके बाद वे युवक वहां से फरार हो गए। कनीना शहर पुलिस थाना प्रभारी कमलदीप राणा ने बताया कि पीड़ित सुनील की शिकायत पर मामला दर्ज कर कर जांच आरंभ कर दी है।