महेंद्रगढ़ के सतनाली से दर्दनाक मामला सामने आया है। हादसा सुरहेती जांखल रोड पर बाइक से जा रहे व्यक्ति को ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे से आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गई।
परिजन घायल को उपचार के लिए सीएचसी अस्पताल सतनाली लेकर पहुंचे । जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
लापरवाही से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर
पुलिस को दी शिकायत में गांव सुरहेती जांखल निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि जिला चरखी दादरी के गांव बिरही खुर्द निवासी दीपक उनके साले का लड़का था। वह बुधवार रात को बाइक पर सतनाली आया हुआ था। गोशाला के पास उसकी दीपक से मुलाकात हुई थी। उसके बाद दोनों अपनी-अपनी बाइक पर सुरहेती के लिए चल दिए। रात्रि को जब वो एक पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो सामने से तेज गति, गफलत व लापरवाही से आ रहे ट्रक ने दीपक की बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर मारकर ट्रक चालक मौके से फरार
सुरेश ने बताया कि उससे पहले उसने दीपक के पीछे चल रही अन्य बाइक सवार राकेश को भी टक्कर मार दी। टक्कर मारकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। टक्कर लगने के बाद दोनों घायल हो गए। दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजन उसे उपचार के लिए सतनाली के सीएचसी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों न उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सुरेश के बयान पर शव का नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।