road accident

Narnaul में अज्ञात वाहन की टक्कर से चिनाई मिस्त्री की मौत

महेंद्रगढ़

हरियाणा के Narnaul में एक बाइक सवार व्यक्ति को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक चिनाई मिस्त्री था। हादसे में उसके साथ बैठा साथी भी गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच शुरू की है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को दी गई शिकायत में विश्राम कुमार ने बताया कि उसके पिता चुन्नीलाल नारनौल में चिनाई मिस्त्री के काम करते थे। राजू उसके पड़ोस के गांव वाला भी उसके पिता के साथ मिस्त्री का काम करता था। गत रात को वे दोनों बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे जब उन्हें सूचना मिली कि उनके पिता को एक्सीडेंट हो गया है। उसके बाद वे परिजनों के साथ नांगल चौधरी के सरकारी अस्पताल में पहुंचे जहां उन्हें देखा कि उनके पिता को हादसे में लगी चोटों से बचाया नहीं जा सका। पुलिस को शिकायत मिलते ही वे नांगल चौधरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पोस्टमॉर्टम के लिए मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

अन्य खबरें