➤सिरसा में एक व्यक्ति ने होटल में बुलाकर अपनी लिव-इन पार्टनर की गला काटकर हत्या की कोशिश की।
➤शराब की बोतल तोड़कर महिला पर हमला किया गया, घायल महिला को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया।
➤17 साल से लिव-इन में रह रही थी महिला, अब दुबई जाने की तैयारी कर रही थी।
सिरसा (हरियाणा): हरियाणा के सिरसा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी 17 साल पुरानी लिव-इन पार्टनर की हत्या करने की कोशिश की। आरोपी ने होटल में बुलाकर महिला पर शराब की बोतल तोड़कर गले और हाथ पर वार किया, लेकिन समय रहते होटल कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंच गई और महिला की जान बच गई।

घटना डबवाली रोड पर स्थित एक होटल में हुई, जहां आरोपी गुरदीप सिंह (42) और महिला 21 जुलाई को ठहरे हुए थे। आरोपी अमृतसर का रहने वाला है, जबकि पीड़िता सिरसा जिले की रहने वाली है।

17 साल का रिश्ता और दुबई जाने की तैयारी:
35 वर्षीय महिला ने बताया कि उसकी पहली शादी 2004 में हुई थी और तलाक के बाद वह दो बेटियों के साथ अमृतसर में रहने लगी। वहीं पर उसकी मुलाकात गुरदीप सिंह से हुई, जो खुद भी तलाकशुदा था। दोनों पिछले 17 वर्षों से लिव-इन रिलेशनशिप में थे। महिला का कहना है कि अब वह गुरदीप की हिंसक प्रवृत्ति और शराब की लत से परेशान होकर उसे छोड़ना चाहती थी। महिला ने अपना ब्यूटी पार्लर शुरू किया है और 25 जुलाई को दुबई जाने की तैयारी कर रही थी।
हमला करने की मंशा से होटल बुलाया:
महिला ने बताया कि गुरदीप को जब दुबई जाने की जानकारी मिली तो वह मिलने के बहाने सिरसा पहुंचा और होटल में कमरा बुक करवाकर महिला को बुलाया। पूरे दिन महिला से मिन्नतें करता रहा कि वह दुबई न जाए, लेकिन महिला नहीं मानी। इसके बाद शाम को शराब के नशे में उसने बोतल तोड़कर पहले हाथ पर हमला किया और फिर गले पर वार किया।
शोर सुनकर कर्मचारी और पुलिस पहुंचे:
महिला ने शोर मचाया और डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। होटल कर्मचारियों ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। कुछ ही देर में पुलिस ने पहुंचकर गुरदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया और महिला को सिरसा सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया।
अस्पताल में भर्ती, बयान के बाद होगी कार्रवाई:
फिलहाल महिला बयान देने की स्थिति में नहीं है। सिविल लाइन थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई महिला के बयान के आधार पर की जाएगी।
महिला ने बताया कि गुरदीप अमृतसर में नशा तस्करी के मामलों में आरोपी रह चुका है और पेशे से ड्राइवर है। वह अक्सर शराब के नशे में मारपीट करता था और खर्चे के लिए पैसे मांगता रहता था। इसीलिए वह अब उससे रिश्ता खत्म करना चाहती थी।