Meeting of Numberdar Association held in Mini Secretariat

Mahendergarh : लघु सचिवालय में नंबरदार एसोसिएशन की हुई बैठक, 1 साल से नहीं दिया गया मानदेय

बड़ी ख़बर महेंद्रगढ़ हरियाणा

हरियाणा के महेंद्रगढ़ के लघु सचिवालय में मंगलवार को नंबरदार एसोसिएशन की एक बैठक हुई। इसकी बैठक की अध्यक्षता नंबरदार एसोसिएशन के प्रधान रतिराम शर्मा ने की। रतिराम ने बताया कि महेंद्रगढ़ तहसील में 247 नंबरदार हैं। उनको अगस्त माह से मानदेय नहीं दिया गया। वहीं 75 साल से ऊपर वालों को लगभग 1 साल से मानदेय नहीं दिया गया।

उन्होंने बताया कि नंबरदारों को यह मानदेय भत्ता केवल तहसील महेंद्रगढ़ में नहीं दिया गया। जबकि नारनौल व बाकी जिलों में सभी जगह दिया जा रहा है। नंबरदारों को मानदेय भत्ता हर महीने समय पर दिया जाए। नंबरदार के देहांत के बाद पीढ़ी दर पीढ़ी उसके परिवार के सदस्यों को नंबरदार बनाया जाए। उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग की, प्राइवेट बसों में उनसे किराया वसूला जाता है। इस समस्या का भी समाधान किया जाए। डीसी मोनिका गुप्ता से नंबरदारों ने कहा कि वे पहले भी ज्ञापन दे चुके हैं, हमें मानदेय नहीं दिया जा रहा। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर डीसी ने तहसीलदार को बुलाया और उनसे पूछा कि इनको मानदेय क्यों नहीं दिया जा रहा।

Screenshot 1560

इस पर तहसीलदार ने बताया कि उनके पास पैसा नहीं है। जिस पर डीसी ने कहा कि कागज कार्रवाई कर इनको जल्द से जल्द मानदेय दिलवाया जाए। इस अवसर पर प्रधान रतिराम शर्मा, नंबरदार धर्मपाल पाएगा, नंबरदार राजकुमार जांगड़ा, नंबरदार कर्ण सिंह, नंबरदार मुकेश, नंबरदार रामचंद्र, नंबरदार मलखान लाल, नंबरदार अनार सिंह, नंबरदार कंवर सिंह, नंबरदार कैलाश, नंबरदार जयवीर, नंबरदार संजय, नंबरदार मेघराज, नंबरदार बहादुर सिंह व सतनाली उप तहसील के नंबरदार प्रधान मुरारी लाल आदि उपस्थित रहें।

Whatsapp Channel Join