weather 12 3

सिरसा में मिली 4 लापता युवकों की लाशें, 5 दिन पहले निकले थे अपने घर से, बोलैरो गाडी समेत निकाला नहर से आज

हरियाणा

➤सिरसा के डबवाली के चार लापता युवकों की बोलेरो गाड़ी राज कनाल में मिली, चारों के शव बरामद।

➤हादसे के दो दिन बाद हाइड्रा मशीन और गोताखोरों की मदद से नहर से गाड़ी निकाली गई।

➤युवकों की पहचान हो चुकी है, प्राथमिक जांच में नहर में गिरने से मौत की आशंका।

Whatsapp Channel Join

image 55

हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली क्षेत्र से लापता हुए चार युवकों का मामला अब सुलझ गया है। शुक्रवार सुबह राजस्थान को जाने वाली राज कनाल में एक बोलेरो गाड़ी मिली, जिसमें चारों युवकों के शव बरामद हुए। यह बोलेरो गाड़ी कालातीतर और कालुआना पुल के बीच पानी में डूबी हुई थी। शवों की पहचान गांव कालुआना के विनोद उर्फ बिंदर, रविंद्र उर्फ चौथ राम, बलबीर और रायसिंह के रूप में हुई है।

पुलिस ने सुबह 9 बजे ग्रामीणों और गोताखोरों के साथ मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया। करीब 10:15 बजे गाड़ी का सुराग मिला। जब हाइड्रा मशीन से गाड़ी को बाहर निकाला गया, तो उसमें से विनोद उर्फ बिंदर का शव पानी में ऊपर तैरता हुआ मिला। इसके बाद बाकी तीनों युवकों के शव भी बोलेरो गाड़ी से बरामद हुए। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है।

image 56
image 57

प्रारंभिक जांच के अनुसार, बोलेरो गाड़ी नहर में गिर गई थी, जिससे चारों की मौत हुई। डबवाली सदर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और हर एंगल से पड़ताल की जा रही है।

13 जुलाई की रात को ये चारों युवक रविंद्र की बोलेरो गाड़ी में राजस्थान के गणेशगढ़ की ओर निकले थे। जब अगली सुबह से उनके मोबाइल बंद मिले, तो परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। अंतिम लोकेशन राज कनाल के पास मिलने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, ये युवक शादी-ब्याह के कार्यक्रम करवाने का काम करते थे। रवाना होने से पहले इन्होंने कालुआना गांव के शराब ठेके से शराब भी खरीदी थी। इसके बाद वे रात 12 बजे गांव गंगा में देखे गए और फिर उनका कोई पता नहीं चला।

दो दिन की मशक्कत के बाद शुक्रवार को गोताखोरों को नहर की तलहटी में बोलेरो गाड़ी पलटी हुई मिली। एक-एक कर शव बाहर निकाले गए और कार को हाइड्रा से बाहर लाया गया। इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।