Monsoon session : शून्यकाल का समय बढ़ाने की मांग पर कांग्रेस का हंगामा, शहीदों के परिवारों को 1-1 करोड़ देने की उठाई मांग

पंचकुला बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

मानसूत्र सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों ने शून्यकाल का समय बढ़ाने की मांग की है। जिसको लेकर सदन में हंगामा शुरू हो गया है। स्पीकर ने कहा कि 20 विधायकों के नाम ड्रॉ से निकाले जाते हैं और शून्यकाल एक घंटे का होता है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और प्रतिपक्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शहीदों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये देने की मांग उठाई है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि लेह-लद्दाख हादसे में शहीद हुए जवानों के परिवारों को 1-1 सरकारी नौकरी भी दी जाए।

असीम गोयल को श्रेष्ठ विधायक का पुरस्कार, दादरी में जल्द बनेगा चिकित्सा महाविद्यालय

हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र के अंतिम दिन असीम गोयल को श्रेष्ठ विधायक का पुरस्कार मिला है। इनके अलावा जोगीराम सिहाग को दूसरा और अमित सिहाग को तीसरे श्रेष्ठ विधायक का खिताब मिला। वहीं निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने दादरी में चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण कार्य पर सवाल किया था। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि बजट सत्र 2022-23 के दौरान दादरी में चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री ने की थी। फिलहाल मामले में प्रक्रिया चल रही है। जैसे ही जमीन चिन्हित हो जाएगी चिकित्सा महाविद्याल का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

रेवाड़ी में नहीं खुलेगा ट्रॉमा सेंटर, अपग्रेड होगी सीचएची

भाजपा विधायक लक्ष्मण यादव ने सवाल उठाया कि जिला रेवाड़ी के गांव गुरावड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ट्रॉमा सेंटर खोलने का कोई प्रावधान है। यहां ट्रॉमा सेंटर की काफी जरूरत है। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री विज ने कहा कि एक ट्रॉमा सेंटर से दूसरे ट्रॉमा सेंटर की दूरी 50 किलोमीटर होनी चाहिए, इसलिए ट्रॉमा सेंटर नहीं खुल सकता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड करवा दिया जाएगा, लेकिन वह ट्रॉमा सेंटर नही होगा। जिसके लिए अलग से बजट की आवश्यकता होगी।

विपक्ष ने सीईटी और बाढ़ सहित कई मुद्दों पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाने की मांग उठाई

मानसून सत्र में प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल की शुरुआत हो चुकी है। जिसमें यह देखना होगा कि पक्ष और विपक्ष के बीच किस विषय को मुद्दा बनाकर बहस की जाएगी। इससे पहले सदन में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सीईटी परीक्षा मामले में चार गुना क्वालीफाई किए अभ्यार्थियों को बुलाया गया है। चार गुना में से जितनी पोस्ट हैं, वो अभ्यार्थी चयनित हो जाएंगे। वहीं कांग्रेस के तमाम विधायकों ने कॉलिंग स्टेशन मोशन दिया है। इनेलो के ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला ने भी ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया है। सदन में सीईटी और बाढ़ सहित कई मुद्दों पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाने की मांग उठी है।

विपक्ष ने बिजली चोरी और सीईटी पर सरकार को घेरा

हरियाणा विधानसभा के तीन दिवसीय मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है। तीसरे दिन विपक्ष सीईटी एग्जाम, बाढ़ से खराब हुई फसल के मुआवजे और परिवार पहचान पत्र जैसे मुद्दों पर सरकार को घेर सकता है। सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ सुबह 11 बजे शुरू हो चुकी है। स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने खेल दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी। वहीं सत्र का दूसरा दिन काफी हंगामेदार रहा। जिसमें पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह और नूंह हिंसा के मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष में जबरदस्त बहस हुई। कांग्रेस की ओर से मंत्री संदीप सिंह की बर्खास्तगी की मांग की गई। जिस पर मुख्यमंत्री ने उनका इस्तीफा लेने की बात से इंकार कर दिया था। उधर नूंह हिंसा मामले को गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के षड़यंत्र का करार दिया था।

सत्र के अंतिम दिन की शुरुआत बिजली चोरी का मुद्दा उठाकर की गई है। फिरोजपुर झिरका के विधायक मामन खान ने नूंह में बिजली चोरी का मुद्दा उठाया है। जिस पर मंत्री रणजीत चौटाला ने जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में आठ पर बिजली रेड की गई है।

अंधकार में नजर आ रहा है प्रदेश का भविष्य : किरण चौधरी

तोशाम से विधायक किरण चौधरी ने सीईटी और प्रदेश की बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए सरकार को घेरने का काम किया गया है। किरण चौधरी का कहना है कि प्रदेश में लोगों के पास नौकरी नहीं है। सीईटी के पेपर में 11 लाख अभ्यार्थियों ने आवेदन किया, लेकिन प्रश्न रिपीट मामले के चलते 3 लाख लोग ही पास हुए हैं। उन्हें प्रदेश का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है। उन्होंने पेपर बनाने वाली एजेंसी को खत्थ्म करने और एचएसएससी को बर्खास्त करने की मांग उठाई है।

किरण चौधरीी

सीईटी की परीक्षा में 52 वर्ष से ज्यादा के अभ्यार्थियों को मिलेगा दोबारा मौका

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सीईटी के मुद्दे पर जवाब देते हुए कहा कि सीईटी की परीक्षा में कोई गलत काम नहीं हुआ है। कुल 64 ग्रुप बनाए गए हैं। सबकी अलग परीक्षा होगी। हमने पहले वह परीक्षा ली है, जिसमें संख्या ज्यादा थी। फिलहाल प्रश्न रिपीट होने का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसके बाद ही कोई कदम उठाया जाएगा। सीईटी में चार गुणा परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए बुलाने पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इसका विरोध जरूर हुआ है। जो अभ्यार्थी 52 वर्ष से ज्यादा के हैं, वह परीक्षा पोस्टपोन होने से ओवरएज हुए हैं। ऐसे में सरकार उन्हें दोबारा मौका देगी।

गृहमंत्री का पूर्व सीएम पर तंज, हमारे डिपार्टमेंट का नाम भी था हुडा

मानसून सत्र के दूसरे दिन गृहमंत्री अनिल विज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को घेरते हुए कहा था कि पहले जो हमारा डिपार्टमेंट गालियां काटता था, उसका नाम भी हुडा था। नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम भी एक जैसा था। इससे बड़ा कन्फ्यूजन हो जाता था। जिसके बाद हमने हुडा का नाम बदलकर HSVP कर दिया। कांग्रेस का गैरजिम्मेदाराना रवैया है। कांग्रेस जनता के मुद्दे उठाने में पूरी तरह फेल है।

सरकार की शु्द्ध हिंदी में फंस गया विपक्ष, सीएम भी नहीं स्पष्ट कर पाए मतलब

हरियाणा विधानसभा के दूसरे दिन दोपहर के बाद एक आर्डिनेंस पेश किए गए। केंद्र की ओर से राज्यों की विधानसभा में पास कराने के लिए आर्डिनेश पेश किया गया। जिसे सीएम ने प्रस्तुत किया। इसके बाद विपक्ष की ओर से सवाल किया गया कि इसका मतलब समझा दो, क्योंकि आर्डिनेंस विशुद्ध हिंदी में था, इसलिए समझ में नहीं आ रहा था। दिक्कत यह रही कि सीएम भी इसका मतलब नहीं समझा पाए। इस पर विपक्ष ने सत्ता पक्ष को घेरने की कोशिश की। हालांकि बाद में सीएम ने कहा कि वह समझाते हैं, लेकिन उन्होंने एक बार फिर से इस आर्डिनेंस को ही पढ़ दिया।

नूंह हिंसा में कांग्रेस पर करनी धरनी का आरोप

मानसून सत्र के दूसरे दिन गृह मंत्री अनिल विज ने नूंह हिंसा मामला को लेकर बड़ा  बयान दिया था। विज का कहना है कि अभी तक जितने लोग गिरफ्तार हुए हैं, उनसे हुई जांच के आधार पर यह सामने आया है कि इस हिंसा की जिम्मेदार कांग्रेस है। यह सब कांग्रेस का करा धरा है। अनिल विज कहा कि फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान के खिलाफ सबूत मिले हैं। जांच के दौरान यह सामने आया है। उनकी गतिविधियों को लेकर उन्हें नोटिस जारी किया गया है और जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है।

अनिल विज ने नूंह मसले कर कहा कि हमारे देश में हर धर्म को धार्मिक गतिविधियां करने की इजाजत है, इसलिए नूंह में ब्रजमंडल यात्रा की गई। इस बीच सत्र के दौरान स्पीकर ने गृह मंत्री को बोलने से रोका, लेकिन उन्होंने दोबारा बोलना शुरू कर दिया। अनिल विज ने कहा कि वहां अभी तक 500 लोग गिरफ्तार हुए हैं और जो जांच हुई है, उससे साफ नजर आ रहा है कि यह सब कांग्रेस की करनी धरनी है।