पानीपत में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, नई राह संस्था ने विकास नगर वार्ड 16 में 24वां और 25वां नैनो जंगल तैयार किया। इस अवसर पर नगर निगम पानीपत द्वारा शुरू किए गए ग्रीन मिशन के तहत विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए, जिनमें शैतूत, आम, पुत्र जीवा, मधुमालती, नीम, बरगद, पीपल, सहजन, बाँस और जामुन शामिल थे।
मुख्य अतिथि मेयर श्रीमती कोमल सैनी ने अपने बच्चों के साथ इस पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा कि “ग्रीन मिशन केवल नगर निगम का अभियान नहीं, बल्कि जन-जन का मिशन है। इसकी सफलता के लिए प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। पौधे लगाना ही पर्याप्त नहीं, बल्कि उनकी देखभाल करना भी हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।”


मेयर कोमल सैनी ने नई राह संस्था के संचालक डॉ. हेमारमण और डॉ. राज रमन की पौधरोपण में अहम योगदान के लिए भूरी-भूरी प्रशंसा की। डॉ. हेमारमण और डॉ. राज रमन ने कहा, “हम आज जिस ऑक्सीजन में सांस ले रहे हैं, वह किसी और के लगाए पेड़ों का उपहार है। आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारा कर्तव्य है कि हम अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनकी सुरक्षा करें।”
नगर निगम पानीपत ने इस मिशन के तहत 1,00,000 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसमें नागरिकों, सामाजिक संस्थाओं और सभी संगठनों को सक्रिय भागीदारी के लिए आमंत्रित किया गया है।

विकास नगर में बने नैनो जंगल की देखभाल की जिम्मेदारी स्थानीय निवासी मंजीत जी, पार्षद अनु जी और उनके पति अजय जी को सौंपी गई है। इस कार्यक्रम में ग्रीन मिशन पानीपत के संयोजक संदीप जिंदल, मास्टर मुकेश, हरिओम तायल, सुमित मित्तल, दयानंद खुंगर, कैप्टन राजेंद्र, सोमपाल, शशि, पार्षद अनु शर्मा, भाजपा नेता अजय शर्मा, नीनू शर्मा, माइकल शर्मा, राजेश शर्मा, चांदी, श्यामलाल, सतीश रंजीत, सुदामा, शीला देवी और धनपति सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस पहल से शहर में हरियाली बढ़ेगी और नागरिकों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी। ग्रीन मिशन पानीपत का लक्ष्य है कि हर व्यक्ति एक पौधा लगाए और उसकी देखभाल करके आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण सुनिश्चित करे।



