Jaihind

Kejriwal का हो नार्को टेस्ट, मां-बाप से पूछताछ में कुछ नहीं निकलेगा, पार्टी दो फाड़ होने की कगार पर : Jaihind

दिल्ली हरियाणा

नई दिल्ली, जयहिंद सेना सुप्रीमो डॉ. नवीन जयहिंद वीरवार को दिल्ली के प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस करने पहुंचे। पत्रकारों के सवालों के जवाब में जयहिंद ने कई सनसनी खेज खुलासे करते हुए कहा कि वो आज से नहीं 2007 में जब वे पीएचडी स्कॉलर थे तब से आप पार्टी(AAP Party) अरविन्द केजरीवाल(Kejriwal) को जानते है और उनके साथ काम किया है। केजरीवाल(Kejriwal) को युनिवेर्सिटी में बुलाकर कई कार्यक्रम करवाए। साथ ही वो स्वाति मालीवाल के पूर्व पति ही नहीं, बल्कि आंदोलन कारी संघर्ष के भी साथी रहे है। कई आन्दोलन और प्रदर्शनों में साथ लाठियां खाई है व सड़कों पर शासन पर प्रशासन के खिलाफ लड़ाई लड़ी है।

जयहिंद ने बताया ने कि वे अन्ना आन्दोलन की कोर कमेटी के सदस्य और हरियाणा के इंचार्ज रहे। जब आम आदमी पार्टी का गठन हुआ तो नेशनल एग्जीक्यूटिव के सदस्य बने और हरियाणा के पार्टी अध्यक्ष बने। इसके बाद अप्रैल 2020 में पार्टी को छोड़ दिया। वही जयहिंद ने स्वाति मालीवाल मामले पर खुलासे करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आवास नहीं वो एक गटर हाउस है। बताया जा रहा है कि इस मामले में केजरीवाल के माता पिता से पूछताछ की जाएगी, तो बता दूं इसमें कुछ नहीं निकलेगा, क्योंकि असली मास्टरमाइंड मुख्यमंत्री है। साजिश और षड्यंत्र करके स्वाति के साथ घटना हुई, तो दिल्ली पुलिस से अपील है कि पूछताछ मां-बाप से नहीं मुख्यमंत्री से हो और नार्को टेस्ट भी हो।

Jaihind - 2

जयहिंद ने आप पार्टी के इस मामले पर पक्ष पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी कभी कहती है कि मारपीट हुई, कभी कहती है कि नहीं हुई। केजरीवाल का तोता संजय सिंह पुरे देश की राष्ट्रीय मीडिया के सामने कहता है कि यह घटना हुई है और केजरीवाल स्ट्रिक्ट एक्शन लेंगे। अगले दिन लखनऊ में केजरीवाल के साथ ये तोता और बिभव कुमार साथ पहुंचते है और मुख्यमंत्री एक शब्द तक नहीं बोलते है।

दुर्योधन ने रचा मामला, रिकॉर्डिंग भी हटाई

जयहिंद ने कहा कि ये सारा मामला दुर्योधन ने रचा है, सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग हटा दी गई। कटिंग करके वीडियो जारी करते है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि डीडीआर नहीं मिले, कैमरे हटा दिए गए। अब पुलिस को भी झूठा कह रहे है आप पार्टी वाले और तो और एम्स की मेडिकल रिपोर्ट को भी झूठा कह रहे है। जयहिंद ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने आप को कैसे ये हनुमान भक्त कहता है, उसने तो एक महिला के सम्मान में लड़ाई लड़ी थी। ये तो अपने आप को रावन भक्त भी नहीं कह सकता उसने भी एक महिला के साथ मारपीट नहीं की थी।

बोल्ट की स्पीड से भी भागेंगे तेज

जयहिंद ने कहा कि शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब आम्बेडकर का फोटो लगाने वाले मुख्यमंत्री बताए, इन्होंने क्यों महिला के साथ मारपीट की, कुछ तो शर्म करते। ये कायर मुख्यमंत्री है, जो एक महिला के साथ बंद कमरे में ऐसी घटिया घटना को अंजाम दे रहा है और ये जो कह रहे है कि पीटने के बाद कैसे चल रही है, तो उन्हें बता दे, जो ये पूछ रहे उनकी पिटाई के लिए मुझे एक मिनट दे, दे ये उसैन बोल्ट की स्पीड से भी तेज भागेंगे। जयहिंद ने कहा कि जिस पीए ने इस घटना को अंजाम दिया है, उसकी इतनी औकात नही है। मुख्यमंत्री कहता कि निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और उसी की गिरफ्तारी के लिए प्रोटेस्ट करता है | फोन को फॉर्मेट किया जाता है, सीसीटीवी रिकॉर्डिंग हटवाई जाती है, तो ये सीधे तौर पर दिखता है कि इसका मास्टरमाइंड दुर्योधन-कंस मुख्यमंत्री है।

सिसोदिया-जैन को नहीं मिल रही जमानत

जयहिंद ने वही मंत्री आतिशी मार्लेना पर भी तंज कसते हुए कहा कि जैसे दुर्योधन ने दुशासन से चिरहरण करवाया। आप पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना सूर्पनखा की तरह सुबह उठते ही एक महिला के पीछे खुद और अपने कोरवो की आई टी सेना के साथ लग जाती है और आए दिन प्रेस कांफ्रेंस करने आ जाती है। ये भी मुख्यमंत्री बनना चाहती है, फिर कहते है कोर्ट भी सरकार से चल रहे है। इसका मतलब तो संजय सिंह भी बीजेपी का एजेंट है, उसे जमानत मिल गई और मनीष सिसोदिया-सतेन्द्र जैन को नही मिल रही है।

हाईकोर्ट के सिटिंग जज से हो जांच

जयहिंद ने कहा कि वो उनकी पूर्व पत्नी है, इसलिए आज उनके लिए नहीं  बोल रहे है, बल्कि एक सामाजिक कार्यकर्ता और आंदोलन कारी साथी होने के नाते और स्वाति ने उनके साथ कई आन्दोलन किये है। खुद पार्टी ने उसे झांसी की रानी-मर्दानी, लेडी सिंघम कहा हैं। निजी जिन्दगी को छोड़कर अपने आप को 24 घंटे महिलाओं के हक़ के लिए आवाज उठाने में लगी रही। आज तक किसी भी महिला आयोग ने इतना काम नहीं, जितना स्वाति मालीवाल के अध्यक्ष रहते हुए काम किया है। आज उसे यही पार्टी वाले बीजेपी का एजेंट बता रहे है। जयहिंद ने कहा कि अगर स्वाति के लगाए आरोप गलत है, तो उसे भी जेल भेज दो, लेकिन इस पूरे मामले की हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच हो और निष्पक्ष जांच हो।

ट्रोल आर्मी को नहीं बक्शा जाएगा रिकॉर्ड

जयहिंद ने सोशल मीडिया पर स्वाति के खिलाफ चल रहे प्रोपगेंडा पर कहा कि  पूरी की पूरी कौरवों की सेना एक महिला के पीछे चीरहरण और चरित्र हनन में लगा हुआ है | ये जो सोशल मीडिया पर पूरा प्रोपगेंडा रच रहे है इनमे से किसी को कोई उस गटर हाउस के मेन गेट से अंदर तक नहीं जाने दिया जाता है | अगर इनका कांग्रेस के साथ गठबंधन नही हुआ होता तो इसे मामले को बीजेपी और कांग्रेस की साजिश बता देते | पैसे लेकर काम करने वाली इस ट्रोल आर्मी को भी बक्शा जाएगा। सभी का रिकॉर्ड रखा जा रही है | इसने फेसबुक या ट्विटर पर नही बल्कि फेस टू फेस मुलाकात करेंगे और जवाब देंगे।

मुख्यमंत्री बनाना चाह रहे संजय और आतिशी

जयहिंद ने कहा कि जो संजय सिंह कभी उछल-उछल कर एक ही परिवार की पार्टी-एक ही परिवार की पार्टी चिल्लाता था और उसी की पार्टी को केजरीवाल जेल जाते समय अपनी पत्नी को सौंप रहा है। क्रांति-आन्दोलन -प्रदर्शन किया इन्होंने और पार्टी एक ही परिवार के पास है, तो इसे समस्या हो गई। संजय सिंह और आतिशी मार्लेना मुख्यमंत्री बनाना चाहते है। पार्टी फाड़ होने की कगार पर है। केजरीवाल का परिवार पार्टी पर कब्जा करके बैठ गया है। सुनीता केजरीवाल को कमान दिए जाने से ये लोग नाराज है।

क्यों नही बोल रहे एडवोकेट प्रशांत भूषण

जयहिंद  ने कहा कि यह कोई छोटी -मोटी घटना नही है एक महिला राज्यसभा सांसद के साथ मारपीट हुई है | इससे पहले भी एक ऐसी घटना हुई थी जिसकी शिकायत एडवोकेट प्रशांत भूषण , योगेन्द्र यादव , आनंद कुमार और कुमार विश्वास कोदी गई थी | लेकिन आज वो चुप है | कुछ नहीं बोल रहे है | 

अगर मुझ पर घेरेलु हिंसा का मामला हुआ दर्ज

वही एक पत्रकार द्वारा जयहिंद पर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज है का जवाब देते हुआ कहा कि  वो एक करोड़ रूपये की शर्त लगाने को तैयार है , अगर कभी उन पर कोई घरेलू हिंसा का मामला दर्ज हुआ हो या कोई शिकायत दर्ज करवा कर वापिस ली गई हो | उन्हें दर्ज एफआईआर दिखाए | किसी के बहकावे में ना आये | अगर पुख्ता सबूत है तो उन्हें दिखाए या फिर जिसने ये सुचना दी उससे एफआईआर की कॉपी मंगवाए |  गटर हाउस से पता नही क्या -क्या उल जुलूल बातें समाने आएँगी | इनका विश्वास न करें।

नैतिकता पर बात करने वाले पार्टी के नेता चुप क्यों

जयहिंद ने कहा कि पार्टी के नेता-मंत्री जो नैतिक का पाठ अलापते थे, आज वे चुप क्यों है। मुख्य नेताओं-मंत्रियों की सम्पति की जांच हो, नार्को टेस्ट हो। नार्को टेस्ट वो भी लाइव हो और सबसे पहले मेरा किया जाए। मैं तैयार हूं, इस टेस्ट के लिए। इसी पार्टी के गठन पर एक नीति बनाई गई थी – 3 C–करप्शन, करक्टर, क्रिमिनल। इसी के आधार पर इनकी भी जांच हो। आज क्यों नहीं बोल रहे पार्टी के नेता इस 3 C की नीति पर।

अन्य खबरें