Haryana के जींद में एक ढाबा संचालक को भाजपा नेता के नाम से फोन करके 27,000 रुपए का खाना मंगवाया गया, लेकिन जब खाना पहुंचा, तो उससे कहा गया कि वह इसे जरूरतमंदों में बांट दे। इस दौरान फर्जी वाउचर भी भेजा गया। बाद में पता चला कि ठगी करने वाले ने 12,500 रुपए की राशि भी हड़प ली।
मामला तब सामने आया जब भाजपा नेता डॉ. राज सैनी ने इस पर हैरान होकर अपने नाम का दुरुपयोग होने की बात कही। ढाबा संचालक ने बताया कि शनिवार को उसे व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को भाजपा के जिला महासचिव डॉ. राज सैनी का प्रतिनिधि बताया। उसने डॉक्टरों की एक कॉन्फ्रेंस के लिए लंच ऑर्डर करने की बात की और एक स्पेशल डिश की मांग की।

ढाबा संचालक ने बताया कि जब वह विशेष डिश उपलब्ध नहीं थी, तो कॉल करने वाले ने उसे एक मोबाइल नंबर दिया और कहा कि वहां से डिश का ऑर्डर दे। उसने कंपनी समझकर 12,500 रुपए का ऑनलाइन भुगतान किया। इसके बाद ठगी करने वाले ने 27,000 रुपए के फर्जी वाउचर का स्क्रीनशॉट भेजा। लेकिन जब डिश समय पर नहीं आई, तो ढाबा संचालक ने संपर्क किया, लेकिन नंबर नहीं मिला।
ठगी करने वाले ने बाद में कहा कि अब डॉक्टरों का सम्मेलन समाप्त हो चुका है, तो खाना गरीबों में बांट दें। ढाबा संचालक ने भाजपा नेता से संपर्क किया, और मामला साफ हुआ। भाजपा नेता डॉ. राज सैनी ने कहा कि इस प्रकार की ठगी से बचने के लिए यदि किसी को उनके नाम से कोई ऑर्डर मिलता है, तो उन्हें सबसे पहले उनसे संपर्क करना चाहिए।