New change for class 9 students of Bhiwani Board in Haryana, 7 subjects will have to be studied: Decision under the new education policy

Haryana में भिवानी बोर्ड के 9वीं कक्षा के छात्रों के लिए नया बदलाव, 7 सब्जेक्ट पढ़ने होंगे: नई शिक्षा नीति के तहत निर्णय

हरियाणा

Haryana में आगामी 2025-26 सत्र से भिवानी बोर्ड से पढ़ाई करने वाले 9वीं कक्षा के छात्रों को अब 6 की बजाय 7 विषय पढ़ने होंगे। राज्य के स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट के प्रधान सचिव पंकज अग्रवाल द्वारा जारी एक लेटर में इस बदलाव की जानकारी दी गई है। यह निर्णय नई शिक्षा नीति 2020 के तहत लिया गया है।

नए विषयों का समावेश
इस बदलाव के तहत छात्रों को अब हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सोशल साइंस और एक वोकेशनल सब्जेक्ट (ड्राइंग, फिजिकल एजुकेशन या म्यूजिक) के अलावा संस्कृत, पंजाबी या उर्दू में से एक भाषा भी पढ़नी होगी। इससे पहले तक इन भाषाओं का अध्ययन अनिवार्य नहीं था।

whatsapp image 2025 02 22 at 1707021740229099 1740231578

तीन भाषाओं का ज्ञान अनिवार्य
शिक्षक केसरी नंदन सैनी ने बताया कि पहले छात्रों को केवल हिंदी और अंग्रेजी पढ़ाई जाती थी, लेकिन अब नए सत्र से बच्चों को तीन भाषाओं का ज्ञान अनिवार्य होगा, जिसमें एक अतिरिक्त भाषा संस्कृत, पंजाबी या उर्दू होगी।

Whatsapp Channel Join

सत्र 2025-26 से लागू
यह नियम अगले सत्र यानी 2025-26 से लागू होगा, और 2026-27 में जब ये छात्र 10वीं कक्षा में जाएंगे, तो यह नियम तब भी लागू रहेगा।

नई शिक्षा नीति का असर
इस बदलाव का उद्देश्य छात्रों को व्यापक शिक्षा देना और नई शिक्षा नीति 2020 के तहत तीन भाषाओं के ज्ञान को बढ़ावा देना है।

Read More News…..