1162540 ias ips

हरियाणा में अब 7 नए आईएएस अफसर देंगे अपनी सेवाएं

बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा में अब 7 नए आईएएस अफसर अपनी सेवाएं देंगे। इन ऑफिसर्स को हरियाणा कैडर अलॉट किया गया है। इन आईएएस ऑफिसर्स में अनिरुद्ध यादव, अभिनव सिवाच, कनिका गोयल, योगेश सैनी, अंकित पंवार, आकाश शर्मा, रवि मीणा के नाम शामिल हैं। इसके अलावा 179 ऑफिसर्स को कैडर अलॉट किए गए हैं।

अनिरुद्ध यादव ने 2022 के संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी के परीक्षा में ऑल इंडिया में 8वीं स्थान हासिल की थी। उनके पिता पूर्व में डीजीपी भी रह चुके हैं।

01 1698995084