राज्यसभा में गूंजेगा नूंह साम्प्रदायिक हिंसा का मुद्दा, राज्यसभा सांसद ने की विशेष चर्चा की मांग

बड़ी ख़बर हरियाणा

नूंह में हुई हिंसा की आग में पूरा हरियाणा झुलस रहा है। हिंसा का मामला देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि हरियाण के कई जिले इसकी चपेट में आ गए। हिंसा को बढ़ता देखते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने संसद के चल रहे मानसून सत्र के ग्यारहवें दिन राज्यसभा में हरियाणा हिंसा की घटना में विशेष चर्चा करने की मांग की है।

क्या है मामला

हरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई को दो समूहों के बीच हुई हिंसा में दो होम गार्ड समेत सात लोगों की जान चली गई, हिंसा के बाद नूंह से सटे जिलों फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

आम आदमी पार्टी ने सभापति को क्या लिखा पत्र में

eb14f40e 88e6 4636 ab2f 754bdc521376

राज्यसभा महासचिव को लिखे पत्र में आप के राज्यसभा सांसद ने कहा, सर, मैं 3 अगस्त को राज्यसभा में तत्काल सार्वजनिक महत्व के निम्नलिखित मामले को उठाने के लिए अपना अनुरोध उठाना नवीनीकरण करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि नूंह इलाके में हुई सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं बाद में गुरुग्राम तक फैल गई। जिसके परिणामस्वरूप जानमाल का काफी नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि हरियाणा में स्थिति बहुत गंभीर है। देश का कानून लागू करके ऐसी घटनाओं को तुरंत रोका जाना चाहिए। जो भी दोषी हैं, उन्हें सजा दी जानी चाहिए।