जहरीली सेवई खाने से एक की मौत, 11 की हालत नाजुक

नूंह

नगीना थाना अंतर्गत गांव रानीका में भोजन में जहरीला पदार्थ खाने से एक परिवार के 12 लोग बीमार हो गए। सभी को नलहर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया है। मृतक की पहचान आठ वर्षीय रोमान के रूप में हुई है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गंभीर रूप से बीमार 11 में से 6 लोगों को आईसीयू में भर्ती किया गया है। पुलिस के अनुसार गांव रानीका में शनिवार 3 बजे सेवई का भोज तैयार किया गया था। परिवार के सदस्यों ने इसी भोजन को खाया था। खाने के आधे घंटे बाद ही छोटे बचों को उल्टियां और दस्त होने लगी। रोमान व सना बेहोश हो गए।

कुछ देर बाद अन्य लोगों ने भी सिर दर्द व पेट दर्द की शिकायत की। सभी पीड़ितों को स्थानीय डॉक्टर के पास लाया गया लेकिन, सभी की हालत बिगड़ने लगी लगी। इसके बाद सभी को तीन किलोमीटर दूर जिला नागरिक अस्पताल अल आफिया मांडीखेड़ा में इलाज के लिए लाया गया। नल्हड़ के शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने रोमान पुत्र शौकीन (8) को मृत घोषित कर दिया।

घायलों में रुखसाना पत्नी आरिफ (38 वर्ष), सना पुत्री आरिफ (8 वर्ष), अबूजर पुत्र आरिफ (10 वर्ष), मुकीम पुत्र हारून (28), जैद पुत्र हारून (16 वर्ष), शोएब पुत्र अब्बास (12 वर्ष), असद पुत्र आदिल (8 वर्ष), जरीना पत्नी हारून (60 वर्ष), उजमा पुत्री हारुन (22 वर्ष), बसमीना पत्नी मुकीम (26) और जारा पुत्री मुकीम (1 वर्ष) शामिल हैं। गांव रानीका के मोहम्मद हबीब, ओम प्रकाश एडवोकेट, इब्राहिम खान व इलियास आदि का कहना है कि हो सकता है कि भोजन पकाते वक्त कोई जहरीला जंतु सेवई में गिर गया हो।