Dushyant Chautala said

Rajasthan में कांग्रेस की हार पर बोले दुष्यंत चौटाला, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला को बनाया था प्रभारी, तीनों कांग्रेस को हराकर लाए

बड़ी ख़बर राजनीति सोनीपत हरियाणा

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गांव ककरोई में पहुंचकर लोगों की जन समस्या सुनी। सरदार प्रकाश सिंह बादल के जन्म दिवस को लेकर उनकी मूर्ति की स्थापना डबवाली बॉर्डर पर की जाएगी। उसके साथ ही सिरसा लोकसभा की नव संकल्प रैली का भी आयोजन होगा।

वहीं दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए तीन राज्यों में कांग्रेस की हार का ठीकरा फोड़ते हुए कहा भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला को प्रभारी बनाया था, तीनों कांग्रेस को हराकर लेकर आए हैं। कांग्रेस ने ऐसे लोगों को जिम्मेदारी दी गई, जिन्होंने आई हुई सरकार को खो दिया और बनी हुई सरकार भी को दी है। बुढ़ापा पेंशन 5100 की बात पर भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बाबू-बेटा को कुछ दिखाई नहीं देता, सोनीपत को उजाड़ने वाले भूपेंद्र सिंह हुड्डा रहे हैं। अपना बोलकर सोनीपत को खोखला करते थे, 12 दिसंबर से शराब प्रणाली पर ट्रैक एंड ट्रैस की प्रणाली लागू हो जाएगी।

Screenshot 1198

उपमुख्यमंत्री ने विभिन्न गांव का दौरा कर सुनी समस्याएं

Whatsapp Channel Join

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोनीपत के अलग अलग गांव का दौरा किया और लोगों की समस्याएं सुनी। इसी दौरान गांव ककरोई में उनका जोरदार स्वागत हुआ। हुसैन चौटाला ने कहा कि पार्टी का मेंबरशिप अभियान चला हुआ है और संगठन मजबूती को लेकर काम किया जा रहा है। अलग-अलग विधानसभा में पार्टी लगातार जा रही है। 15 दिसंबर से पहले प्रत्येक बूथ पर 25 नये साथी को जोड़ने का अभियान चलाया। सरदार प्रकाश सिंह बादल के जन्म दिवस को लेकर उनकी मूर्ति की स्थापना डबवाली बॉर्डर पर की जाएगी। उसके साथ ही सिरसा लोकसभा की नव संकल्प रैली का भी आयोजन होगा।

Screenshot 1197

सरकार के बीच किसी भी प्रकार की कोई नहीं तकरार

वही दुष्यंत चौटाला ने लगातार कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को अपनी लीडरशिप पर दोबारा सोच विचार करना चाहिए। कांग्रेस ने ऐसे लोगों को जिम्मेदारी दी गई, जिन्होंने आई हुई सरकार को खो दिया और बनी हुई सरकार भी को दी है। 334 से भी के नीचे से गुजरने वाले एनएच 44 पर हाई टेंशन तार को लेकर कहा है कि उस पर कोई लिटिगेशन है। उसे सुप्रीम कोर्ट तक चैलेंज कर दिया गया है। वही 2024 का चुनाव बीजेपी के साथ लड़ा जाएगा। जिसमें उन्हें कोई संशय नहीं है।
सुचारू रूप से सरकार को चलाने को लेकर 5 साल का गठबंधन हुआ था, आगे किस प्रकार से रहेगा वह दोनों पार्टियों बैठकर तय करेंगे। आज सरकार के बीच किसी भी प्रकार की कोई तकरार नहीं है।

Screenshot 1193

हुड्डा कार्यकाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज, मारी गालियां

वही बुढ़ापा पेंशन 5100 की बात पर भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बाबू बेटा को कुछ दिखाई नहीं देता, लेकिन जेजेपी पार्टी दिखाई देती है। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि उनके कार्यकाल में किसानों पर लाठी चार्ज हुई और गोलियां मारी गई। उन्होंने कहा कि वह दौर भी आज भी याद है जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में मारुति में गोलियां चलाई गई थी। किसान आंदोलन जैसे घटनाक्रम के बाद भी प्रदेश में कोई हिंसक घटना नहीं हुई और मैं एक चीज गारंटी दे सकता हूं, कंपनियों को इन बाबू बेटों की सरकार ने भगाने का काम किया था, आज उन कंपनियों को हम वापस ले आए। सोनीपत को उजाड़ने वाले भूपेंद्र सिंह हुड्डा रहे हैं, अपना बोलकर सोनीपत को खोखला करते थे। आज सरकार ने खरखोदा में 15000 करोड़ की इन्वेस्टमेंट के साथ मारुति की स्थापना करवाई है, वही एप्पल भी अपने मोबाइल फोन की बैटरी नूंह में बनाएगी।

कांग्रेस शासनकाल में ठेकों से बिकती थी नकली शराब

जेजेपी पार्टी रुकने वाली नहीं है और आगे बढ़ेगी और पार्टी का विस्तार किया जाएगा। हरियाणा की तर्ज पर राजस्थान में भी संगठन का बड़े स्तर पर विस्तार हो जाएगा। जहरीली शराब को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा काम रोको प्रस्ताव को लेकर कहा मामले में जांच कर रही है। विसरा की रिपोर्ट आना बाकी है, जिसमें पता लग पाएगा कि क्या शराब जहरीली थी। 22 लोगों की मौत का मामला है और यह एक सीरियस मैटर है। सरकार ने मामले में शामिल जो भी लोग थे, उन पर कार्रवाई की है। उन पर पेनल्टी लगाने पर भी काम किया है। सभी लोग जेल के अंदर है। शराब मामले में किसी और व्यक्ति की भी इंवॉल्वमेंट मिलेगी तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। जिस प्रकार से कांग्रेस के शासनकाल में ठेकों से नकली शराब बिकती थी और अब वह शासन काल नहीं रहा है।