Palwal में ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस ने प्रत्यदर्शी की शिकायत पर केस दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पहचान करवाने के लिए शवगृह में रखवाया है।
मिली जानकारी के अनुसार पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर चांदहट गांव के पास सड़क पर बने गड्ढे में पहिया जाने से ऑटो पलट गया। इस ऑटो में सवार तीन व्यक्ति घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया है। एक अज्ञात व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय ही मौत हो गई और अन्य दो व्यक्ति का नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई।
ऑटो चालक मौके से फरार
ऑटो में सवार एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि ऑटो चालक अपनी ऑटो को तेज गति से चलाता हुआ पलवल से सवारी लेकर आ रहा था। इसी दौरान पलवल- अलीगढ़ रोड़ पर बने एक गड्डे में ऑटो का पहिया जाने से यह हादसा हो गया और ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मृतक की पहचान करने में जुट गई है। पुलिस ने प्रत्यदर्शी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया और ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दी है।