Palwal में घर में सो रही नाबालिग(Minor) को जंगल में उठाकर ले जाने के बाद नशीला पदार्थ(intoxicants) पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म(gang-rape) करने का मामला प्रकाश में आया है। उटावड़ थाना पुलिस ने नाबालिग की मां की शिकायत पर 3 नामजद आरोपियों के खिलाफ गैंग रेप सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस छानबीन कर रही है। आरोपी फरार है।
उटावड़ थाना प्रभारी टेक सिंह के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने दी शिकायत में कहा है कि वह और उसकी बेटी अपने मकान के ऊपर बने अलग-अलग कमरों में सोए हुए थे। उसी दौरान रिजवान, सौयब व सहुद नामक तीन युवक उनके घर में घुस आए। जिस कमरे में वह (नाबालिग की मां) सोई हुई थी, उसकी बाहर से कुंडी लगा दी। वह दूसरे कमरे से उसकी 16 वर्षीय बेटी को जबरन उठाकर जंगल में ले गए। महिला ने बताया कि जंगल में ले जाकर उसकी बेटी को कोई नशीला पदार्थ देकर बेहोश करने के बाद उसके साथ तीनों आरोपियों ने दुष्कर्म किया।
इसके बाद उसकी बेटी को बेहोशी की हालत में खेतों में ही छोड़ कर फरार हो गए। महिला की नींद खुली तो उसने देखा की कमरा बाहर से बंद था। उसने कमरे को खुलवाया और अपने बेटे की बहू के साथ बेटी की तलाश की, लेकिन बेटी घर में कहीं नहीं मिली। इसके बाद दोनों बेटी की तलाश में खेतों में गए, क्योंकि उनके मकान भी खेतों में ही बने हुए हैं।
खेतों में छोड़कर हुए फरार
खेत में उसकी नाबालिग बेटी बेहोशी की हालत में मिली। होश में आने के बाद नाबालिग ने पूरी घटना अपनी मां को बताई। इसके बाद उसकी मां ने इस बारे में परिवार के अन्य लोगों को बताया और शिकायत लेकर उटावड़ थाने पहुंची। पुलिस के जांच अधिकारी विनिता ने बताया कि महिला की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने, जान से मारने की धमकी देने व 6 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है, लेकिन अभी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए है।