illegal mining in Palwal

Palwal में Illegal Mining रोकने पहुंची Officer Team पर हमला, Weapon समेत पहुंचे 4-5 युवक, जानियें आगे की Story

पलवल

Palwal में अवैध खनन(Illegal Mining) रोकने के लिए चेकिंग पर पहुंची अधिकारियों की टीम(Officer Team) पर हमला हुआ। हथियारों(Weapon) समेत 4-5 युवक मौके पर पहुंचे और पूरी कहानी को घूमाकर रख दिया। चेकिंग के दौरान ट्रैक्टर चालक और उसके साथी ट्रैक्टर को छुड़ा लिया और फिर फरार हो गए। मुंडकटी थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई की शुरुआत की है।

खनन निरीक्षक निर्मला शर्मा ने शिकायत की है कि उनकी टीम अवैध खनन को रोकने के लिए गवाही देने के लिए गाड़ी में थी। उनके अनुसार, टीम ने एक ट्रैक्टर-ट्राली को चेक किया जो डस्ट से भरी हुई थी। लेकिन उन्हें कोई बिल नहीं मिला। ट्रैक्टर के चालक को नीचे उतारा गया और उसके बाद उनसे ट्रैक्टर को बंद करने के लिए कहा गया। लेकिन जब ट्रैक्टर कुछ ही दूर चला, तो एक ब्रेजा कार आई जिसमें कुछ युवक सवार थे।

illegal mining in Palwal - 2

उन्होंने ट्रैक्टर-ट्राली के साथी को नीचे उतार दिया और फिर उनकी सरकारी गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की। आरोप है कि उन युवकों ने ट्रैक्टर के साथियों को हाथापाई की और उनकी गाड़ी को छीन लिया। मुंडकटी थाना पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत की है। आरोप है कि उक्त लोगों ने उनकी टीम के सदस्य अर्जुन सिंह व रविदत्त के साथ हाथापाई कर ट्रैक्टर-ट्राली को उनसे छीन कर ले गए।

हाथापाई कर शुरू की बदतमीजी

गाड़ी में आए युवकों के हाथों में लाठी, डंडे थे। मुंडकटी थाना पुलिस ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ ट्रैक्टर-ट्राली व ब्रेजा कार के मालिकों सहित उनके अन्य साथियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व सरकारी कर्मचारियों के साथ हाथापाई व बदतमीजी करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

अन्य खबरें