ONLINE PARKING FEES START

Chandigarh में आज से पार्किंग के लिए नहीं कटवानी पड़ेगी पर्ची, ऐसे कर सकेंगे है भुगतान

चंडीगढ़ पंचकुला

Chandigarh नगर निगम द्वारा संचालित पार्किंग में अब आप क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे। यह नयी सुविधा आज यानि बुधवार से प्रारंभ हो गई है। पहले इस तरह की सुविधा नहीं थी जिससे लोगों को नकद भुगतान करने में दिक्कत होती थी। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए, नगर निगम ने अब यह सिस्टम लागू किया है।

नगर निगम की आयुक्त आनंदिता मित्रा ने बताया कि यह पार्किंग सिस्टम में सुधार से पार्किंग फीस में पूरी तरह से पारदर्शिता आएगी। ऑनलाइन भुगतान करने से गलतियों की संभावना भी कम हो जाएगी क्योंकि यह पैसा सीधे निगम के खाते में जमा होगा।

चंडीगढ़ में अब तक कुल 89 पार्किंग स्थल हैं जिनमें से कुछ को मुफ्त कर दिया गया है। बाकी 73 पार्किंग स्थलों पर हर दिन बहुत सारी गाड़ियां पार्क होती हैं जिनमें कुल लगभग 16000 गाड़ियां पार्क हो सकती हैं। नगर निगम को पार्किंग फीस के रूप में हर महीने लगभग एक करोड़ रुपये की आमदनी होती है। पहले नगर निगम इन पार्किंगों का ठेका निजी कंपनियों को देता था लेकिन 2023 में हुए घोटाले के बाद निगम खुद ही इनका प्रबंधन कर रहा है।

अन्य खबरें