27 lakhs looted in broad daylight

Panipat में दिनदहाड़े 27 लाख की लूट, बैग छीनने XUV में पहुंचे बदमाश

पानीपत

Panipat के बस स्टैंड के पास एक युवक ने दिनदहाड़े 27 लाख रुपए की लूट(27 lakhs loot) की शिकायत की है। घटना उसके साथ मंगलवार को हुई। युवक गुजरात के अहमदाबाद में रहता है और वह एक कलेक्शन कंपनी(Collection company) में काम करता है। उसने पानीपत आने से पहले गोहाना और रोहतक से 27 लाख रुपए इकट्ठा किए थे। यह रकम उसके लिए बहुत महत्वपूर्ण थी, क्योंकि वह उसी रकम को अपनी कंपनी को सौंपने आया था। परंतु XUV कार में आए बदमाश बैग छीनकर फरार हो गए।

उसकी दास्तानीकरण के अनुसार, जब वह बस स्टैंड के पास आया तो एक ऑटोमोबाइल में बैठा हुआ था। वह अकेला था और बस से थोड़ी दूरी पर जब उसका ऑटो पहुंचा, तो वहां आचानक एक XUV कार आई। उसमें से तीन लोग नीचे उतरे और उसके हाथ से उसका बैग छीन लिया। बाद में वे तेजी से वहां से फरार हो गए। जब वह इन सबके बाद पुलिस को सूचना दी, तो पुलिस ने उससे वारदात के बारे में विस्तार से पूछताछ की। उसे समझाया गया कि वारदात सुबह 11 बजे के करीब हुई, लेकिन वहन पुलिस को दोपहर 2 बजे तक सूचित कर पाया।

27 lakhs looted in broad daylight - 2

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित ने उन्हें वारदात सुबह 11 बजे होने की बताई है। जबकि उसने पुलिस को सूचित दोपहर 2 बजे किया है। इसके अलावा वह इतनी बड़ी रकम एक बैग में लेकर बस और ऑटो में सफर कर रहा था। जोकि आमतौर पर सामान्य नहीं है। वहीं, पुलिस ने गुजरात के कंपनी मैनेजर को भी संपर्क कर यहां बुलाया, तो वह भी तुरंत ही पहुंच गया। इन सब बातों को लेकर शिकायतकर्ता से सीआइए पुलिस पूछताछ कर रही है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें