Accused absconding for 25 years arrested from Bihar

Minor को बहला फुसलाकर Rape करने मामले में 25 साल से फरार आरोपी Bihar से Arrest

पानीपत

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए पानीपत पीओ स्टाफ पुलिस की टीम नाबालिग(Minor) को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म(Rape) करने मामले में फरार चल रहे आरोपी को बिहार(Bihar) के पटना से गिरफ्तार(Arrest) कर लाई। आरोपी मामले में 25 साल से फरार था। आरोपी की पहचान कामदेव निवासी हेमजा पटना बिहार के रूप में हुई।

थाना माडल टाउन क्षेत्र के अंतर्गत एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने 25 अप्रैल 1998 को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनके घर पर कामदेव निवासी हेमजा पटना बिहार हाल किरायेदार पानीपत दूध लेने आता था। दूध बंद करने के बाद भी वह घर पर आता जाता रहा। 12 अप्रैल 1998 को उसकी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी कल्पना (बदला नाम) को कामदेव बहला फुसला कर भगा ले गया। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर तलाश की लेकिन कोई सुराग नही लगा। व्यक्ति की शिकायत पर थाना माडल टाउन में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी थी।

थाना माडल टाउन प्रभारी इंस्पेक्टर रेखा ने बताया कि थाना माडल टाउन पुलिस ने करीब एक सप्ताह बाद नाबालिग लड़की को आरोपी कामदेव की बहन की ससुराल बिहार के पटना जिला के एक गांव से बरामद किया था। आरोपी कामदेव भागने में कामयाब हो गया था। नाबालिग लड़की का मेडिकल करवा दर्ज अभियोग में आईपीसी की धारा 376 इजाद कर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। आरोपी को जनवरी 1999 में माननीय न्यायालय से पीओ घोषित कराया था।

Whatsapp Channel Join

विभिन्न जिलों में छुपकर काटी फरारी

इंस्पेक्टर रेखा ने बताया कि जिला की पीओ स्टाफ पुलिस टीम ने मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर गत शनिवार को आरोपी कामदेव को बिहार के पटना से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी से खुलासा हुआ उसने बिहार के विभिन्न जिलों में छुपकर फरारी काटी। थाना माडल टाउन पुलिस ने पूछताछ के बाद रविवार को आरोपी कामदेव को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

अन्य खबरें