तीन अवैध लोडेड देसी पिस्तौल सहित आरोपी गिरफ्तार

पानीपत

सीआईए वन पुलिस टीम ने चौटाला रोड पर एक युवक को तीन अवैध लोडेड देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान नवीन उर्फ पहलवान निवासी गांधी कॉलोनी समालखा के रूप में हुई।

सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम को वीरवार देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक चौटाला रोड से जीटी रोड की तरफ आ रहा है। युवक के पास अवैध हथियार होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए चौटाला रोड पर नाकाबंदी कर संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी।

कुछ देर बाद एक संदिग्ध किस्म का युवक चौटाला रोड पर खेल स्टेडियम की ओर पैदल आते हुए दिखाई दिया। पुलिस टीम ने पास आने पर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान नवीन उर्फ पहलवान पुत्र राजबीर निवासी गांधी कॉलोनी समालखा के रूप में बताई। तलाशी लेने पर आरोपी की पहनी हुई पेंट की जेब से तीन अवैध देसी पिस्तौल 315 बौर बरामद हुए। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो तीनों लोडेड मिले, जिनकों अनलोड कर कब्जा पुलिस में लिया गया।

आरोपी को हथियार रखने का शौक

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया वह शराब ठेकेदार के पास ठेकों से कैश इकट्ठा करने का काम करता है, उसको हथियार रखने का शौक है। करीब 4 महीने पहले वह यूपी के शामली जिला के गांव घंघेरू गया था। जहां उसने एक अज्ञात युवक से उक्त अवैध तीन देसी पिस्तौल व तीन जिंदा रौंद 21 हजार रूपए में खरीदे और घर ले आया।

आरोपी के कब्जे से तीन अवैध देसी पिस्तौल व तीन जिंदा रौंद बरामद कर थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने पूछताछ के बाद शुक्रवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।