Block Education Officer Bijendra Hooda

Admission Festival Program 2024-25 : खण्ड शिक्षा अधिकारी Bijendra Hooda ने बच्चों और टीचर्स की Rally को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पानीपत

Admission Festival Program 2024-25 : पानीपत डीओसी हरिओम ने जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रवेश उत्सव कार्यक्रम 2024-25 के तहत आज पानीपत खण्ड शिक्षा अधिकारी बिजेंद्र हुड्डा(Bijendra Hooda) ने छात्र संख्या बढ़ाने के लिए सामूहिक मानव श्रृंखला के माध्यम से राजकीय उच्च विद्यालय बिंझौल गांव में बच्चों और टीचर्स(children and teachers) संग मिलकर मानव श्रृंखला बनाकर बच्चों और अभिभावकों को सरकारी स्कूलों में अधिक से अधिक दाखिले करवाने और मतदान वाले दिन अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

पानीपत खण्ड शिक्षा अधिकारी बिजेंद्र हुड्डा ने बच्चों और बच्चों के अभिभावकों और गांव की महिला और बुजुर्गो को अपने -अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए जागरूक किया। वहीं गांव वालों और आस-पास की कालोनी वासियों को सरकारी स्कूलों में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। जिसमें गांवों वालों ने सहमति जताई कि हम अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूल में करवाएंगे। पानीपत खण्ड शिक्षा अधिकारी बिजेंद्र हुड्डा ने महिलाओं और बुजुर्गो को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को मतदान वाले दिन अपना वोट जरुर डालें और अधिक से अधिक मतदान करें।

Block Education Officer Bijendra Hooda - 2

वहीं पानीपत डीओसी हरिओम ने बताया कि हमें बहुत अच्छा लगा कि प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आज हमारे पानीपत खण्ड शिक्षा अधिकारी बिजेंद्र हुड्डा ने हमारे राजकीय उच्च विद्यालय बिंझौल में आकर हमें, बच्चों और अभिभावकों पूरे गांव को छात्र संख्या बढ़ाने और अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। वहीं स्कूल हेडमास्टर जयकुमार और प्राइमरी स्कूल हेड अनीता ने पानीपत खण्ड शिक्षा अधिकारी बिजेंद्र हुड्डा का धन्यवाद किया, जिन्होंने अधिक काम करने के लिए प्रेरित किया।

Block Education Officer Bijendra Hooda - 3

पानीपत को जीरो ड्रापआउट बनाना लक्ष्य

उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य पानीपत को जीरो ड्रापआउट बनाना है और मतदान वाले दिन अधिक से अधिक मतदान करवाना है। इस अवसर पर सभी स्कूल स्टाफ सदस्य, सभी बच्चे और गांव के गणमान्य लोग और अभिभावक मौजूद रहे। टीचर्स गांव में बच्चों के घर-घर जाकर बच्चों और अभिभावकों को सरकारी स्कूलों की सुविधाओं के बारे में विस्तार से बता रहे है, जिससे हमारी छात्र संख्या बढ़ेगी और हम पानीपत जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा और पानीपत खण्ड शिक्षा अधिकारी बिजेंद्र हुड्डा के मार्गदर्शन और नेतृत्व में पानीपत जिले को जीरो ड्रापआउट बनाएंगे।