Austrelia भेजने के नाम पर युवक को 16 लाख चूना, bangkok भेजा, 4 दिन की मिली कस्टडी

पानीपत बड़ी ख़बर

पानीपत : इसराना उपमंडल के युवक से ऑस्ट्रेलिया में स्टडी वीजा पर भेजने के नाम पर 16 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। ठगी करने के लिए एजेंट द्वारा युवक के चाचा को अपना निशाना बनाते हुए बातों में फंसाने का कार्य किया गया और पैसे लेने के बाद बैंकॉक भेज दिया दिया गया, जहां से ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर फर्जी वीजा थमा दिया गया।

वहीं बैंकॉक में पूछताछ के दौरान युवक को पकड़ लिया गया, जिसे 4 दिन की कस्टडी में रखा गया। कस्टडी में जाने पर युवक ने पूरी कहानी बताई, तब जाकर उसे छोड़ा गया और उसे भारत वापिस लाया गया। परिजनों ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

दिल्ली कार्यालय में लिए 5 लाख एडवांस

जानकारी अनुसार पुलिस को दी शिकायत में रमेश सिंह ने बताया कि वह गांव मांडी का रहने वाला है। 26 अगस्त को उसकी मुलाकात संजीव कुमार निवासी सेक्टर-6 करनाल के साथ हुई थी। जो कि विदेश भेजने का काम करता है। उसने अपना कार्यालय दिल्ली और करनाल में बताया। जिसके बाद वह उसके दिल्ली स्थित कार्यालय में गया, जहां संजीव कुमार ने उन्हें कहा कि आपके भतीजे शुभम को 16 लाख रुपए में ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई के लिए भेज देगा। इसके बाद उन्होंने संजीव को 5 लाख रुपए एडवांस दे दिए।

10 दिन तक बैंकॉक में रहा शुभम

30 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया की एक यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट आईडी नंबर और लेटर उसने थमाया। जिसके बाद उसने 11400 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में फीस भरने की बात कही। जिस पर वह 11 लाख रुपए ले गया। वहीं 27 मार्च को उन्हें सबक्लास 600 वीजा दे दिया। संजीव के कार्यालय में काम करने वाली अंजली नाम की लड़की ने दिल्ली से बैंकॉक की एयर टिकट दी। शुभम 10 दिन तक बैंकॉक में रहा। 6 मई को बैंकॉक से ऑस्ट्रेलिया का टिकट मिला, जिसे बैंकॉक एयरपोर्ट पर चैकिंग के दौरान फर्जी बता कर कस्टडी में ले लिया गया। जहां से उसे कहानी बताने के बाद 4 दिन बाद छोड़ा गया।