वॉलीबॉल में विजेता रही दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की टीम

पानीपत

( सिटी तहलका के लिए समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट )

हरियाणा के पानीपत के समालखा कस्बे के एसजीएफआई द्वारा ब्लॉक लेवल अंडर 17 और अंडर 19 वॉलीबॉल की प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता समालखा के आरएसएस सेंटर पट्टी कल्याणा में खेली गई।

प्रतियोगिता में दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की अंडर-17 की टीम ने बहुत शानदार खेल खेला और दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं अंडर-19 की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बता दें कि टूर्नामेंट में 2 तरह की प्रतियोगियों को टीम में शामिल किया गया। वहीं टीम को बधाई देते हुए निर्देशिका अर्चना जैन ने कहा कि विद्यार्थियों को केवल किसी एक विषय के लिए ही सीमित नहीं रहना चाहिए। अपितु वह जिस भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, उसके लिए उन्हें खूब मन लगाकर प्रयास करना चाहिए। अर्चना जैन ने जिला टीम के लिए चयनित छात्रों की सफलता की कामना करते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी।