Panipat : एचएसवीपी(HSVP) सम्पदा अधिकारी ने पानीपत के सैक्टरों की वैलफेयर एसोसिएशनों(Association) को लिखित में पत्र देकर शाम 4 बजे बैठक बुलाई। जिसमें सैक्टर 6,7,8,13-17,18,24 और 40 के पदाधिकारी शामिल रहे। हुडा सैक्टरों के संयोजक बलजीत सिंह की अगुवाई में सभी आरडब्लयूए प्रधान सम्पदा अधिकारी से सैक्टरों में मूलभूत सुविधाओं के बारे में मिले और सभी ने अपने-अपने सैक्टरों की बात रखते हुए कहा कि समयबद्ध समय में कामों को पूरा किया जाए।
हुडा सैक्टरों के संयोजक ने बैठक में सैक्टरों की मूलभूत सुविधाओं से सभी सैक्टरवासी वंचित हैं। सीवर समस्या का समाधान नहीं हो रहा और सवाल उठाया कि आपके पास सीवर सफाई के लिए आधुनिक मशीन भी नहीं हैं, तो फिर सफाई कैसे होगी। उन्होंने कहा कि सैक्टर 7-8 और 40 में अब तक ये ही नहीं पता कि सीवर का पानी निकालने का कोई भी रास्ता नहीं हैं। इस पर सम्पदा अधिकारी ने स्पष्ट वायदा किया कि सैक्टर 7-8 का सीवर का रूट और एसटीपी बनाने का टैंडर 15-20 दिन के अंदर हो जाएगा और सैक्टर 7 में 30 फुट वाला सड़क का टाईलो का टैंडर करने की रोहतक अधिकारी ने फाईल निकालने की इजाजत दे दी हैं।
सैक्टर 18 में ग्रीन बैल्ट व सीवर की समस्या दो दिन में हल हो जाएगी। वहीं सैक्टर 40 और 24 की सडकों, सीवर की समस्या रखी गई। सैक्टर 6 में शॉपिंग सैंटर एरिया में क्रेन खडी रहती हैं, उनकों वहां से हटाया जाए। सभी प्रधानों ने स्पष्ट किया कि सड़कों की सफाई का टैंडर अब तक क्यों नहीं लगा। सम्पदा अधिकारी ने कहा कि 15 दिन के अंदर टैंडर हो जाएगा।
कोन्फीडरेशन के झंडे नीचे होगा संघर्ष
बैठक में हुडा अधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि हमें 15 दिन का समय दो हम काम करेंगे। सभी प्रधानों ने एक स्वर में कहा कि अगर जो बातचीत हुई तो उसके अनुसार काम नहीं हुए, तो कोन्फीडरेशन के झंडे के नीचे संघर्ष का बिगुल बजाया जाएगा। जिसका जिम्मेदार पूरी तरह से हुडा विभाग होगा, क्योंकि हमारे द्वारा अपनी समस्याओं को कई बार रखा जा चुका हैं।
बैठक में ये रहे मौजूद
इस मौके पर सैक्टर 7 प्रधान मा. रणधीर सिंह, रामपत नैन, प्रधान धमेंद्र अहलावत, सत्यपाल सिंह, एस.के. त्यागी, अशोक नारंग, ए.पी. नांदल, सोनू सिंह, कंवल सिंह, एस.पी गौत्तम, आजाद सिंह, रघवीर सिंह, जयपाल रोहिल्ला, दीनानाथ गुप्ता, श्रीराम खर्ब, रामप्रसाद, रामनिवास, बलजीत सिंह, विनोद आदि मौजूद रहे।