MLA Manmohan Bhadana

विधायक Manmohan Bhadana का धन्यवादी दौरा, ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं

पानीपत

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) विधायक Manmohan Bhadana ने बुधवार को हलके के हल्दाना और भोडवाल माजरी गांव में धन्यवादी दौरे के तहत कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की बिजली, पानी, जोहड़ और गांव के रास्तों से जुड़ी समस्याएं सुनीं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को इन समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।

भडाना ने कहा कि वे क्षेत्र में पूर्व में अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करेंगे और नए विकास के आयाम स्थापित करने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने चुनाव के दौरान गांवों के लोगों से प्राप्त सहयोग के लिए धन्यवाद किया और यह कहा कि उनका राजनीति में आने का मकसद केवल जनता की सेवा करना है, न कि व्यक्तिगत स्वार्थों की पूर्ति।

WhatsApp Image 2024 11 20 at 4.54.05 PM

विकास और रोजगार के अवसरों पर जोर
भडाना ने यह भी कहा कि उन्होंने चुनावों में जनता से वादा किया था कि वे विधायक बनने के बाद क्षेत्र का समग्र विकास करेंगे और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे।

Whatsapp Channel Join

वे हमेशा क्षेत्र के विकास और युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। इस अवसर पर नन्द लाल अरोड़ा उर्फ नन्दा, योगेश कुमार, रोशन भक्त और सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

अन्य खबरें