Panipat : चौकीदार जयमल की हत्या का दूसरा आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद

पानीपत

पानीपत, (आशु ठाकुर) : थाना मतलौडा पुलिस ने चौकीदार जयमल की हत्या के फरार दूसरे आरोपी अजय निवासी मतलौडा को सोमवार देर शाम गउशाला मोड़ मतलौडा से गिरफ्तार किया। थाना मतलौडा प्रभारी ट्रैनी आईपीएस मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि पुलिस ने हत्या की उक्त ब्लाइंड वारदात का पर्दाफाश कर बीते मंगलवार को आरोपी नीरज निवासी मतलौडा को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी नीरज ने गांव निवासी अपने साथी अजय के साथ मिलकर चौकीदार जयमल की हत्या करने बारे स्वीकारा था।
पुलिस पूछताछ में आरोपी नीरज ने बताया था कि उसकी अजय के साथ काफी समय से दोस्ती है। 15 अगस्त की देर शाम वह दोनों बाइपास रोड पर गउशाला के पास स्थित ठेके से शराब की बौतल लेकर बाइक से कवि रोड पर जोहड़ पर बने बरामदे पर पहुंचे। जहां पर चौकीदार जयमल मिला। जयमल ने दोनों को वहा शराब पीने से मना किया तो आरोपियों ने जयमल को शराब पीने का प्रलोभन दिया। शराब पीने के दौरान आरोपी नीरज ने चौकीदार जयमल से बीड़ी पिलाने के लिए कहा तो जयमल ने मना करने के साथ ही गाली देकर बात की। तभी दोनों आरोपियों ने मिलकर चौकीदार जयमल से मारपीट शुरू कर दी। जयमल का सिर पकड़ कर दिवार के कोने में मारा। जयमल के सिर से खून निकलने लगा तो दोनों आरोपियों ने घसीटकर उसको जोहड़ में फैंक दिया और बाइक सहित मौके से फरार हो गए थे।

पुलिस ने अजय की धरपकड़ के प्रयास कर दिए थे शुरू

थाना मतलौडा प्रभारी ट्रैनी आईपीएस मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी नीरज को न्यायालय में पेश कर जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद आरोपी अजय की धरपकड़ के प्रसास शुरू कर दिए थे। थाना मतलौडा पुलिस टीम ने सोमवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दंबिश देकर फरार आरोपी अजय को मतलौडा में गउशाल मोड़ से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर पुलिस टीम ने मंगलवार को आरोपी अजय को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

Whatsapp Channel Join

चोट मारकर हत्या कर शव जोहड़ में फैंका

थाना में गांव मतलौडा निवासी राजेंद्र पुत्र जयमल ने शिकायत देकर बताया था कि उसका पिता जयमल 66 गांव निवासी ठेकेदार रणबीर के पास जोहड़ पर चौकीदार के रूप में काम करता था। उसका पिता जयमल 15 अगस्त की देर शाम करीब 8 बजे घर से जोहड़ पर गया था। 16 अगस्त की सुबह उसे सूचना मिली कि उसके पिता का शव जोहड़ में तैर रहा है। उसने जाकर शिनाख्त की तो शव उसके पिता का ही था, जिसके सिर में चोट के निशान थे। उसे शक है कि उसके पिता की अज्ञात आरोपियों ने चोट मारकर हत्या कर शव जोहड़ में फैंका है। शिकायत पर थाना मतलौडा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।