waris singh

Panipat के क्रिकेटर वारिस सिंह का ऑस्ट्रेलिया में रहा शानदार प्रदर्शन

पानीपत

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) डीपीएस panipat सिटी के क्रिकेट खिलाड़ी वारिस सिंह का चयन अंडर 16 भारतीय टीम में हुआ था। यह अंडर 16 भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के सिडनी व कैनबरा में होने वाले कोकबूरा कप के लिए चयनित की गई थी। इसमें भारत के अलग-अलग राज्यों से खिलाड़ियों को चयनित किया गया।

हरियाणा से डीपीएस पानीपत सिटी के क्रिकेट खिलाड़ी वारिस इस टूर्नामेंट के लिए चयनित किए गए। दाएं हाथ के लैग स्पिनर एवम बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का अंडर 16 कोकाबूरा कप में शानदार प्रदर्शन रहा। भारतीय अंडर 16 की यह टीम इस टूर्नामेंट में विजेता रही जिसमें वारिस सिंह की अहम भूमिका रही। भारतीय अंडर 16 टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 25 सितंबर 2024 से 6 अक्टूबर 2024 तक रहा।

फाइनल मैच हाइलैंड टीम के खिलाफ

इस टूर्नामेंट में इस टीम ने 5 मैच कोकाबूरा कप के खेले व तीन मैच सिडनी व कैनबरा के अलग-अलग स्कूल व क्लब के साथ खेले। कोकाबूरा कप में वारिस सिंह ने 5 मैचों में 8 महत्वपूर्ण विकेट लिए व 76 रन बनाए। भारतीय टीम ने फाइनल मैच हाइलैंड टीम के खिलाफ डैकन ओवल के ग्राउंड में चार विकेट से जीता।

Whatsapp Channel Join

डीपीएस पानीपत सिटी की प्रधानाचार्या रोहिणी दहिया ने भारतीय टीम को इस शानदार जीत व स्कूल के उत्कृष्ट खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यालय के कई खिलाड़ियों ने समय-समय पर नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर अपनी व स्कूल की छाप छोड़ी है तथा अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरित किया है। रोहिणी दहिया ने कहा कि हम विद्यालय में खिलाड़ियों को सच्चे मन तथा ईमानदारी से खेलने व मेहनत करने के लिए प्रेरित करते हैं, ताकि वे एक दिन देश के लिए खेल कर अपना, अपने माता-पिता, विद्यालय, राज्य व देश का नाम रोशन कर सके।

अन्य खबरें..